Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 6:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चार दिवसीय 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ संबंध में गोष्ठी आयोजित

37 पाठकों ने अब तक पढा

तुषार प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

तंबौर। गायत्री चेतना केन्द्र ग्राम बिसवाँ खुर्द स्थान सिद्ध बाबा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुँज हरिद्वार अनुमोदित 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर कार्यक्रम की तैयारी को ले कर जिला स्तरीय कार्यकर्ता संकल्प गोष्ठी का आयोजन 29 अक्टूबर 2023 को किया गया। 

युवाओं के प्रेरणा श्रोत डॉ.चिन्मय पंड्या जी का आगमन 17 दिसंबर 2023 को बिसवाँ खुर्द कार्यक्रम में हो रहा है। आज की गोष्ठी में बनारस जोन, अयोध्या जोन सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बहराईच जनपद के गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी  की गई। गोष्ठी में बनारस जोन प्रभारी मान सिंह वर्मा, सह समन्यवक अयोध्या जोन मनीराम वर्मा, रमाकांत अवस्थी व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ जेल रोड सीतापुर, गंगासागर वर्मा मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सीतापुर, मुन्ना लाल वर्मा गायत्री शक्ति पीठ बिसवाँ, हरीश पटेल गायत्री शक्ति पीठ भुड़कुड़ा, प्रेम दीप जायसवाल गायत्री परिवार युवा प्रभारी सीतापुर ,मिश्री लाल मौर्य प्रज्ञा पीठ सरैया कादीपुर, डॉ इंद्रेश वर्मा गायत्री शक्ति पीठ तंबौर के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में चर्चा की गयी कि इतने बड़े कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाय और यह भी बताया कि सभी लोग अपनी निष्ठा/लगन/और जिम्मेदारी के साथ हर कार्य के प्रति संकल्प लेने की आवस्यकता है जिससे जिसको जो कार्य के प्रति सहयोग होगा तो वह कार्य निश्चित रूप से सफल होगा।

गोष्ठी में प्रचार गोष्ठीयों का गठन,कार्यक्रम सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं की समितियों एवं उनके प्रभारियों का गठन,भूमि पूजन 24 नवम्बर 2023 के साथ यज्ञ सफल होने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा इस जिला स्तरीय गोष्ठी में बिसवाँ खुर्द व चाँदीभानपुर, चाँदी, चाँदीखेड़ा, औरीशाहपुर, इच्छा, तंबौर, औरंगाबाद, सोहरिया, सुमली, बेहड़ा, लालपुर, पिडुरिया आदि ग्राम सभाओं से सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष गोष्ठी में 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2023 तक होने वाली 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया और गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को यज्ञ सफल बनाने की अहम जिम्मेदारी दी गयी।

गोष्ठी के आयोजक रामनरेश चौधरी,डॉ गंगासागर सिंह, ओम नारायन सिंह सहयोगी संजय रस्तोगी तंबौर, अम्बरीश चौहान इच्छा रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़