अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी । आम आदमी पार्टी मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र 32 के विधायक प्रत्याशी धरम भार्गव ने अपने गृह ग्राम मोहतरा, कोसमडीह मे अपने क्रांतिकारी कार्यकर्ता साथियो के साथ पहुंच कर आज अपने गृह ग्राम मे ग्रामीण जन को श्रीफल भेट कर सघन जनसम्पर्क किये।
धरम भार्गव ने अपने ग्राम वासीओ से झाड़ू छाप मे वोट दे कर बदलाव लाने की अपील की।
उम्मीदो का धरम, हमर धरम, मस्तूरी क्षेत्र मांगे, युवा विधायक, मस्तूरी में रहने वाला विधायक आम जनता का सुनने वाला विधायक।
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गतौरा में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका खेल कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी धरम भार्गव (ग्राम मोहतरा) शामिल हुए।
धरम भार्गव ने अपने उधबोधन मे युवाओ को बड़ चढ़ कर खेल मे भाग लेने के प्रेरित किये,खेल खेलने से शरीर स्वास्थ्य रहता है, खेल के साथ लग्न से पढ़ाई में भी लगे रहना चाहिए शिक्षा से समाज का भविष्य ही उज्वल होगा उक्त कार्यक्रम मे हीरो सोनवानी, राकेश लोनिया, लीलाधर, सूर्यप्रकाश, देवराज, आशीष, करण, केश्वर कुर्रे, योगेश, उमेश,राजेंद्र,राजेंद्र,अशोक,मंजू,राजू,आयोजक समिति, खिलाडी गण सहित समस्त ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."