Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाप की नौकरी और जायदाद पर थी बेटे की नजर….. हैवानियत पर उतर गया और दो बहनों की ले ली जान

47 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई: फिल्म ‘दृश्यम’ को देखने के बाद आए आइडिया पर एक युवक ने अपनी दो बहनों की हत्या कर दी। यही नहीं, बहनों को जहर देने से पहले उसने इंटरनेट पर 53 बार सर्च किया था कि कैसे जहर देने पर मौत हो सकती है और पुलिस को पता भी न चले। आरोप है कि युवक ने सिर्फ इसलिए बहनों की हत्या कर दी, क्योंकि वह पिता की प्रॉपर्टी और नौकरी पर कब्जा करना चाहता था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मामला रायगड के रेवदंडा का है। आरोपी गणेश मोहिते का पिता पालघर वन विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। नौकरी के दौरान ही पिता की मौत हो गई और गणेश उसकी जगह अनुकंपा नियुक्ति चाहता था। गणेश की दो अविवाहित बहनें थीं। उसे लगता था कि पिता की मौत के बाद प्रॉपर्टी बहनों में भी बांट दी जाएगी। पिता की प्रॉपर्टी को लेकर एक रिश्तेदार से भी विवाद चल रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए वह अपनी बहनों को उस रिश्तेदार के घर ले गया और वहीं सूप में जहर मिलाकर दे दिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे हत्या करने का आइडिया फिल्म ‘दृश्यम’ देखने के बाद आया। फिल्म देखने के बाद ही उसने बहनों की हत्या की साजिश रची। प्लान के अनुसार, गणेश 15 अक्टूबर को परिवार को नवरात्र के कार्यक्रम में ले गया। वह जानता था कि अगर उसने पालघर में बहनों की हत्या कर दी, तो उस पर शक किया जाएगा। वह रायगड के रेवदंडा अपने रिश्तेदार के यहां गया। वहीं बहनों के लिए सूप बनाया और उसमें जहर मिलाकर उन्हें पिला दिया। उसी वक्त उसने मां को पानी लाने के लिए अंदर भेज दिया। वह नवरात्र के कार्यक्रम में जाने के बहाने वहां से भाग गया।

दोनों बहनों की मौत

थोड़ी देर बाद उसकी बहनों का फोन आया और उन्होंने गणेश को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वह कार्यक्रम में होने की बात कहकर बहुत देर से घर लौटा। इसके बाद वह दोनों को सिविल अस्पताल ले गया। 17 अक्टूबर को उनकी एक बहन की मौत हो गई। दूसरी बहन स्नेहा की हालत खराब होने पर उसे कामोठे के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। 20 अक्टूबर को उसने भी दम तोड़ दिया। गणेश ने अपनी मां के दिमाग में यह बात बिठा दी कि जिस रिश्तेदार से संपत्ति विवाद चल रहा है, उसी ने दोनों बहनों को पानी में जहर मिलाकर दिया है।

सीसीटीवी से खुली आरोपी की पोल

रेवदंडा पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया है। पुलिस ने जब फुटेज चेक किए, तो पानी में जहर मिलाने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को गणेश पर शक हुआ। पुलिस ने गणेश का फोन कब्जे में लेकर चेक किया, तो पता चला कि जहर देकर हत्या करने के बारे में उसे 53 बार नेट पर सर्च किया गया था। आरोपी ने नेट पर सर्च किया था कि मीठा जहर, कम गंध वाला जहर और उसे खाने के बाद मरने में कितना समय लग सकता है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़