इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी, देवरिया राजस्थानी नगर के मालवीय रोड में नौ रूपों में माता रानी के दरबार में ऐसा पंडाल की सजावट हुई है कि श्रद्धालुओं का अपार भीड़ नगर में लगा हुआ है नगर में नौ रूपों में दुर्गा माता की प्रतिमा सुशोभित हो रही है कहीं माता मैहर ,कहीं माता वैष्णो देवी ,कहीं माता विंध्यवासिनी देवी, जैसा मूर्तियां नगर को सुशोभित कर रही है।
आपको बता दें कि मालवीय रोड की तरकुल के पास जो माता रानी का नौ रूपों में पंडाल का निर्माण गोल्डन ईगल क्लब ने किया है वह एक अत्याधुनिक सजावट और पंडाल नव रूपों में माता रानी का देख श्रद्धालुओं का मन हो रहा है।
आयोजक दुर्गेश्वर सोनी उर्फ डी,के सोनी है इसी के साथ तीन मोहानी मोड पर, स्टेशन रोड, बी,आर,डी, गेट , केन यूनियन, बेलपार चौराहा, विंध्यवासिनी कॉलोनी, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड, बापू रोड, मस्जिद रोड, चिटोली, रतसिया मोड, सोहन , केयूनियन, आर्य चौक, राइस मिल, दुर्गा मंदिर रोड आदि अनेकों जगहों पर सुशोभित कर रही है माता रानी का पंडाल दर्शन के लिए नगर के तथा गांव के हजारों हजारों के संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु और माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."