Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जेल पहुंचे अजय राय को आजम खान से मिलने नहीं दिया गया तो भाजपा पर पढ़िए कितना बरसे….

39 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान से मुलाकात करने के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को सीतापुर जेल पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात आजम खान से नहीं हो पाई। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। अजय राय ने कहा कि सरकार के दबाव में जेल प्रशासन आजम खान से मुलाकात नहीं करा रहा है। वहीं, जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि आजम खान किसी भी पॉलिटिशियन से नहीं मिलना चाहते हैं। दो मुलाकातों की वजह से किसी से नहीं मिलेंगे। बेटे अदीब के बाद आजम खान की बहन उनसे मिलने पहुंचने वाली है। जेल नियम के अनुसार 15 दिन में दो बार ही मुलाकात का मौका मिलता है, इसलिए आजम परिवार के अलावा किसी और से नहीं मिलना चाहते हैं।

सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात नहीं होने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि जेल की आवश्यक सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया था। जेल मैनुअल के अनुसार, कल एप्लिकेशन भी भेज दिया था। कांग्रेस दफ्तर से ईमेल भी करा दिया था। इसके बावजूद जब हम यहां आए तो जेल प्रशासन ने कहा कि आपकी मुलाकात नहीं हो सकती है। अजय राय ने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव में जेल प्रशासन हम लोगों को आजम खान से मिलने नहीं दे रहा है। उन पर प्रताड़ना की कार्रवाई कर रहे हैं, उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। हम आजम खान के लिए फल की टोकरी लेकर आए थे। प्रशासन ने ली है, पता नहीं हमारे प्यार के फल प्रशासन आजम खान तक भिजवाएगा की नहीं।

आजम खान की ओर से मुलाकात करने से मना करने के मामले पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनगढ़ंत बातें की जा रही हैं, क्योंकि न ही फोन पर बात कराई और न ही ऐसी कोई प्रमाणित चीज दी, जिससे लगे कि आजम खान ने मुलाकात करने से मना किया हो। इसका मतलब सरकार के दबाव में जेल प्रशासन झूठ बोल रहा है। सपा नेता आजम खान को सीतापुर, अब्दुल्लाह आजम को हरदोई और आजम की पत्नी को रामपुर जेल में बंद करने के मामले पर अजय राय ने कहा कि पूरी तरह से उनकी पत्नी और बच्चों को परेशान किया जा रहा है। इस प्रताड़ना के समय कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ आजम खान के साथ खड़े हैं। आज यूपी सरकार के दबाव में जेल प्रशासन ने हम लोगों को मिलने नहीं दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़