Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी में मां दुर्गा के नौ शक्तियों की धूमधाम से हुई पूजा अर्चना

51 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दशहरा पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया।

इस पर्व को मनाने की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस क्रम में दशहरा पर्व पर विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चे रचित मिश्र और शिवांग पांडेय के भक्ति गीत के साथ अनिका मौर्या के भाषण, जगदम्बा मैया गाने पर अष्टमी के ग्रुप साथी का नृत्य, ऐगिरी नंदिनी पर कक्षा दूसरी एवं चौगारा तारा पर नर्सरी के बच्चों के नृत्य की खूब सराहना हुई तो तीसरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मंगल भवन पर भाव विभोर भजन और डांडिया डांस पर बहुत तालियां बजीं।

चौथी के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ब्रह्मा, विष्णु, महेश की शानदार झाकियों के साथ महिषासुर मर्दिनी मां भगवती के नौ रूपों की अत्यंत आकर्षक झांकी ने सबको सहज रूप में आकर्षित कर लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे साक्षात मां भगवती धरती पर अवतरित हो चुकी हैं।

अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती के साथी नौ शक्तियों की आरती चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के अलावा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने बहुत ही भक्ति भाव के साथ किया।

मां भगवती के प्रसाद को विद्यालय के नर्सरी से चौथी तक के पीटीएम में आने वाले सभी अभिभावकों को वितरित किया गया। सबने इस मनमोहक झांकी की खूब सराहना करते हुए इसका फोटो अपने मोबाइल फोन में कैद भी इसकी सराहना करते नजर आए।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़