दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कोर्ट में पेशी थी। दोपहर बाद जब पीयूष जैन की जब कचहरी परिसर में एंट्री हुई तो लोग उसे देखते रह गए। कंधे तक लंबे बाल, आंखों में चश्मा, अगल-बगल काले कोट में वकीलों की फौज। पीयूष जैन ने फिल्मी अंदाज में पेशी की। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमार सिंह की कोर्ट में पीयूष जैन की पेशी हुई। इस दौरान 11,445 पन्नों की पूरक चार्जशीट की प्रति दी गई। पूरक चार्जशीट में 13 नए आरोपियों के नाम सामने आए थे। कोर्ट ने समन जारी 13 आरोपियों को तलब किया था, लेकिन 13 में से एक भी आरोपी कोर्ट में पेश में नहीं हुए।
डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन के आदंनपुरी स्थित आवास से 177.45 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। वहीं, कन्नौज स्थित आवास से जांच टीम ने 19 करोड़ रुपये नकद, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन का तेल जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। कन्नौज से मिले सोने के बिस्किट में विदेशी मार्क था। इसके साथ ही कन्नौज की एसबीआई बैंक के लॉकर से 9 लाख रुपये मिले थे। पीयूष जैन बीते 8 सितंबर 2022 को जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बैंक ने नहीं दी सूचना
विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन के मुताबिक, कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि सीआरपीसी की धारा 207 के तहत अभियुक्त को आरोप पत्र की कॉपी दी जाती है, इसलिए उसे पूरक आरोप पत्र की कॉपी दी जाए। दूसरा प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि पीयूष जैन के घर से 23 किलो सोना बरामद हुआ था। इसकी सिक्योरिटी मनी के एक करोड़ रुपये की एफडीआर हुई थी। इसका समय बीते दो अगस्त को पूरा हो गया था। इसे दो अगस्त 2024 के लिए बढ़ा दिया गया है। बैंक से इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। वादी से एफडीआर उपलब्ध कराई जाए। इस मामले में गवाह को तलब कर सुनवाई शुरू की जाए।
पीयूष जैन समेत आरोपियों की संख्या 14 हुई
स्पेशल सीजेएम सुशील कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान में लेते हुए 13 अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया था। सभी के खिलाफ समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए थे। न्यायालय में इस मामले को 20 अक्टूबर को सुनवाई थी। पीयूष जैन के अलावा 13 आरोपी इस मुकदमे में और शामिल हो गए हैं। 200 करोड़ कैश मामले में 14 अभियुक्त इस मुकदमे बनाए गए हैं। उनका ट्रायल सीजेएम स्पेशल कोर्ट में होगा।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."