इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों की कैरियर काउंसलिंग बैंगलौर और दिल्ली के प्रसिद्ध काउंसलर हिमांशु शुक्ला द्वारा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष बी आ डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के पूर्व विभागाध्यक्ष, भूगोल डॉ. ओम प्रकाश शुक्ल एवं विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस क्रम में दिल्ली और बैंगलौर में रीट एकेडमी के मुख्य संचालक एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमांशु शुक्ला ने अनेकों आकर्षक पीपीटी के माध्यम से कैरियर काउंसलिंग करते हुए बताया कि अपने माता पिता और अध्यापकों के अनुभव का लाभ लेकर हम कैसे करियर डिसाइड और अचीव करते हैं। करियर को अपने स्वयं के विचार, कर्म, और समुचित तैयारी के द्वारा कैसे पूर्ण करें। आगे उन्होंने बताया कि करियर अपने वैल्यू के बेस पर होना चाहिए। इंजीनियरिंग, चिकित्सा, सेना, सेवा, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यापन, ब्यवसाय, राजनीति, फिल्म, यूट्यूब इनफ्लूएंस, आदि अनेकों करियर क्षेत्रों पर श्री शुक्ला ने विधिवत प्रकाश डाला।
श्री शुक्ला ने सफलता के 8 सूत्र बताते हुए कहा कि रैट रेस का हिस्सा न बनें, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सामान्य ज्ञान के बेस को बहुत मजबूत करना, आगे बढ़ने में चेन की महत्वपूर्ण भूमिका, अपनी वैल्यू की पहचान,अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर क्रिया कलाप, सेल्फ रिफ्लेक्शन, आंतरिक अनुशासनात्मक पहुंच, और समय को महत्व देना कत्तई न भूलें।
सभी उपस्थित बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए डॉ. ओम प्रकाश शुक्ल ने एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्ष और उपलब्धियों पर बड़ा ही रोचक ढंग से प्रकाश डालते हुए जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त कर लेने की शुभ कामनाएं दिया।
चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने बच्चों में उत्साह भरते हुए कहा कि हमारे आज के बच्चे ही कल के नए भारत के नए और हमे सतत गौरवान्वित करने वाले चेहरे होंगे, बस आवश्यकता इस बात की है कि इसकी तैयारी आज से ही शुरू कर दें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने इतने आकर्षक, भविष्य निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले ऐसे अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए सभी अतिथियों, चेयरपर्सन, अध्यापक, अध्यापिकाओं को आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं के मंगलमय जीवन की शुभकामना व्यक्त किया।
इस मौके पर नौवीं से बारहवीं तक के सभी छात्र छात्राएं, अध्यापक एवं अध्यापिकायें उपस्थित थे।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं