बाबा घनश्याम दास की रिपोर्ट
बीते मंगल वार को हुए तेज बारिश फिर तूफान ने अन्नदाता किसानो को सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
पूर्वी जिले के हिशों मे जहा धान के पौधे गिर गए वही कुछ गन्ने के खेत भी प्रभावित हुए. मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 210 कि मी प्रति घण्टा था.
अगले कुछ घंटो मे फिर से बारिश की संभावन है
किसान श्याम लाल बताते हैं, साब जैसा तैसा करके सांड 2 से फसल को बचाया था इस शाल अपेछा से बारिश भी कम हुई जी. सिचाई करके अपनी फसल तैयार की थी. समय आया काटने को तो बारिश ने कुदरती कहर ढा दी. क्षेत्र मे हमारी टीम कई किसानो से मिली लेकिन हर किसानो के चेहरे पर मायूसी थी.
बारिश से सूने पड़े मां के पांडाल
हर साल की तरह इस बार भी पूरे देश मे सार्दीय नौरात्र धूम धाम से मनाया जा रहा है लेकिन इस बार मंगल वार को हुए तेज बारिश से मा का पांडाल सून सान रहा. कुछ जगह पांडाल गिर गया तो कही बिजली के खंभे गिरने से पांडाल मे अंधेरा रहा. वहीं बारिश और तेज हवा से मौसम काफी ठंडा रखने से लोग घर मे रहे.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."