इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, सहायक आयुक्त (खाद्य)I खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनय कुमार सहाय ने बताया है कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आगामी नवरात्र त्योहार पर आम जनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ,फलाहार , इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया की खाद्य सचल ने आज अभियान चलाते हुए कुल 02 नमूने भाटपार रानी तहसील से एकत्रित किए।
अमित कुमार गुप्ता, बेलपार पंडित भाटपार रानी देवरिया के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। लक्ष्मण बरनवाल, भिनगारी बाजार भाटपार रानी के किराना दुकान से रामदाना का नमूना संग्रहित किया गया।
V-Bazar Pvt Ltd, सलेमपुर बस स्टैंड देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान V-Bazar में फूड प्रोडक्ट्स को विक्रय करने हेतु कोई भी वैध फूड लाइसेंस नहीं पाया गया, फूड लाइसेंस बनवाने हेतु 1 दिन का समय दिया है, फर्म द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन न करने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।
टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा किया गया, टीम में संदीप कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."