Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“नागोरी” ने नाच-नाच कर किया कमाल अब “आप” के साथ करेंगी धमाल……मशहूर डांसर आजमा रही राजनीतिक डगर, पढ़िए क्या है खास

47 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

नागौर : ‘गोरी नाचे नागोरी नाचे’ गाने से फेमस हुई बिग बॉस फेम मॉडल डांसर तसलीमा बानो उर्फ गोरी नागौरी ने अब डांस छोड़ राजनीति पारी में नई शुरुआत की हैं। गोरी ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी गानों पर डांस के साथ शुरू की। जो राजस्थान में प्रसिद्ध डांसरों के रूप में फेमस हुई। उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सबको चौंका दिया। इससे पहले बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने राजनीति में आने के संकेत दिए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि नागौरी भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रही है।

गोरी का कहना है कि नेता आम लोगों की सुविधा और हक की कभी बात नहीं करते हैं। लेकिन अब नहीं, क्योंकि मैं चुनाव मैदान में आ रही हूं। गोरी नागौरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है। हम सब मिलकर एक विकसित और खुशहाल नागौर बनाएंगे। इसके बाद ही रविवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इसके साथ ही कई राजनीतिक कयास शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि गोरी आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है।

कौन हैं गोरी नागोरी ? ​

नागौर जिले के निवासी बिग बॉस फेम मॉडल डांसर तसलीमा बानो उर्फ गोरी नागौरी ने राजस्थानी गानों में गोरी के डांस का एक अलग ही चार्म देखने को मिला। उन्होंने राजस्थानी गानों पर डांस में जमकर शोहरत कमाई है। उनके ‘गोरी नाचे रे नागोरी नाचे’ राजस्थानी गाने पर उनका डांस जमकर हिट हुआ। इसके बाद यह गाना राजस्थान की हर शादी, ब्याह और पार्टियों में खूब बजने लगा। इस गाने की शोहरत के बाद गोरी ने काफी नाम कमाया। इसके चलते उन्होंने बिग बॉस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। जहां उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ ‘गोरी नाचे नागोरी नाचे’ गाने पर डांस भी किया। जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस रहा।

​मेड़ता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना

बिग बॉस फेम गोरी नागौरी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो के माध्यम से अपनी राजनीति पारी शुरू करने के संकेत दिए थे। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद उनके राजनीतिक जीवन में आने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। इस बीच रविवार को गोरी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इसके बाद माना जा रहा है कि बिग बॉस फेम गोरी नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

​अब नहीं, क्योंकि मैं आ रही हूं मैदान में …

उन्होंने आम आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि ‘आपको पता है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बार भी वही घिसे पीटे लोग चुनाव लड़ने वाले हैं। यह लोग आम लोगों की सुविधा और हक की कभी बात नहीं करते हैं। लेकिन अब नहीं, क्योंकि मैं चुनाव मैदान में आ रही हूं। हम सब मिलकर एक विकसित और खुशहाल नागौर बनाएंगे। मुझे अब आप लोगों के सपोर्ट की आवश्यकता है। इस वीडियो के बाद ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि गोरी नागोरी मेड़ता विधानसभा से चुनाव लड़ सकती है।

​गोरी के वीडियो में एक दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज

वैसे तो गोरी नागोरी अपने डांस के कारण काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने डांस के जरिए ही अपनी नई पहचान बनाई। पिछले साल ‘घाघरो’ डांस ने उन्हें काफी फेमस कर दिया। एक ही दिन में उनके इस वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। जो रिकॉर्ड बन गया। उन्होंने बिग बॉस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। जहां भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया। इस शो में उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ ‘गोरी नाचे नागोरी नाचे’ गाने पर डांस भी किया।

गोरी ने डांस छोड़कर राजनीति में आने का मन बनाया। अब गोरी राजनीति में धमाल मचाना चाहती है। बीते दिनों राजनीति में आने के वीडियों के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई थी। इस बीच गोरी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा लिया। उधर, अपने पिता की मौत के बाद सदमे में गोरी ने डांस को हमेशा के लिए छोड़ दिया। तभी से उनका रुझान राजनीति की तरफ बढ़ा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़