Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने दिखाई ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

37 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

ग्वालियर l बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर भाटपार स्टेशन से रवाना किया। बता दे की यह एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना काल के पहले भाटपार रानी स्टेशन पर रुकती थी। लेकिन कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद इस ट्रेन का ठहराव यहां पर समाप्त हो गया था। ट्रेन के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।

क्षेत्रीय सांसद रवींद्र कुशवाहा के प्रयास से इस ट्रेन का ठहराव भाटपार रानी स्टेशन पर रविवार से पुनः शुरू हो गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की यह मांग लंबे समय से थी जिसको लेकर मैं रेल मंत्री से वार्ता किया संसद में प्रश्न भी किया आज से रेल मंत्री के सौजन्य से यह ट्रेन आमजन की सुविधा के लिए रुकनी शुरू हो गई है।

सांसद ने कहा कि भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण एवं स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं निश्चित ही शीघ्र से शीघ्र इस कार्य में भी सफलता मिलेगी।

क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है। विकास की कड़ी से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां सड़कों का जल बिछ रहा है वही मैंने अपने विधायक निधि से भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर हाई मार्क्स लाइट लगवाने का कार्य किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं संचालन संतोष पटेल ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्टेशन अधीक्षक कुमार महेंद्र भूषण, सहायक स्टेशन मास्टर रूपेश कुमार जायसवाल, सुशील कुमार शाही, सच्चिदानंद शाही, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, सुरेश तिवारी, अमित शाही, मंटू पटेल, सत्येंद्र पांडेय, संजय पटेल, हृदय लाल शर्मा, गुड्डू गोस्वामी, गौतम प्रसाद, शैलेश सिंह, सोनू पांडेय, राजेश गुप्ता, लालबाबू यादव, चंदन मद्धेशिया, संजय गुप्ता, संजय जयसवाल, जितेंद्र जायसवाल, इंद्रभूषण कुशवाहा, संजय सिंह सैथवार, दीपक ठाकुर, गब्बर ठाकुर, प्रेम ठाकुर, राम आशीष कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, राजेश शाह, सुनील यादव सनेही, धीरज गुप्ता, ऋतुराज गुप्ता, विवेक मद्धेशिया गया सिंह,विजय बहादुर चौरसिया, अशोक कुमार,गोलू कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़