Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को सलेमपुर स्टेशन पर पहली बार ठहराव के बाद राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया विदा

23 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-भटनी रेलखण्ड पर 11059/60 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार ठहराव को लेकर शुक्रवार को सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा जिनके साथ राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर एवम ट्रेन ड्राइवर को सम्मानित कर रवाना किया गया।

रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि नौतनवा -दुर्ग 18201/2एवम लोकमान्य तिलक- छपरा 11059/60 ट्रेन का ठहराव सलेमपुर स्टेशन पर नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जिस कारण इस ट्रेनों का ठहराव हुआ है।

उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि आम जनता को सुविधा मिले। भाजपा सरकार सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा पर कार्य कर रही है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा के हाथों में आज हमारा राष्ट्र सुरक्षित एवं संरक्षित ही नहीं है, बल्कि विकास के पायदान पर भी अद्वितीय कार्य हुआ है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने सांसद रविन्दर कुशवाहा की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद ने रेलवे बोर्ड से पहल कर ट्रेन का ठहराव कराया है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सलेमपुर की चौतरफा विकास हो रहा है। आने वाले समय मे सलेमपुर रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा।

रेल विभाग से एडीआरएम कौशलेश सिंह एवम जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने ट्रेनों के ठहराव के बारे में विस्तृत से बताया।

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,बलबीर सिंह दादा,अमित सिंह बबलू,अमरेश सिंह बबलू,सन्दीप सिंह ,वीरेन्द्र कुशवाहा,शमशाद मलिक,त्रिवेणी गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। संचालन सन्तोष पटेल ने किया।

उक्त अवसर पर दिग्विजय मिश्रा, अजय दूबे वत्स,सत्यप्रकाश सिंह,अशोक कुशवाहा,जितेन्द्र सिंह,विनय पाण्डेय, पुनीत यादव,अशोक तिवारी,रविशंकर मिश्र,अमित सिंह,नागेंद्र गुप्ता,उमाकान्त मिश्र,सुनील स्नेही,अनिल ठाकुर,विनोद ठठेरा,पिंटू तिवारी,अजय गौतम,राजेश शाह आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़