Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

एशियन शूटिंगबॉल फेडरेशन की ऑनलाइन/ऑफलाइन टेक्निकल मीटिंग

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जयपुर। एशियन शूटिंगबॉल फेडरेशन व शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एग्जेक्युटिव मेंबर डॉ ओपी माचरा ने बताया कि जयपुर में हुई।

एशियन शूटिंगबॉल फेडरेशन की ऑनलाइन/ऑफलाइन टेक्निकल मीटिंग में पाकिस्तान , बांग्लादेश , अफगानिस्तान , नेपाल , भारत के सदस्यों ने भाग लिया , इस अवसर पर शूटिंगबॉल नियमो में कई एमेंडमेंट किये , शूटिंगबॉल की बॉल की साइज और वजन के बारे में चर्चा की , सभी ने सहमति से प्रथम वर्ल्ड कप शूटिंगबॉल फरवरी माह में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में करवाने पर सहमति बनी , इसके साथ ही अलग से हुई शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की मीटिंग में पहली बार 5 खिलाड़ी फॉर्मेट में बीच शूटिंगबॉल करवाने के लिए एक कमेटी गठित की जिनके वाईस चेयरमैन डॉ गंगाधरिया कर्नाटक को बनाया गया, जिस स्टेट में बीच है उन सभी को मेंबर बनाया गया जल्द बीच शूटिंगबॉल शुरु होगी , शूटिंगबॉल लीग की शुरुआत के लिये भी चर्चा हुई , साथ ही 42 वी सब जूनियर शूटिंगबॉल चैंपियन शिप पटना में करवाने का निर्णय किया गया।

इस अवसर पर एशियन एंड शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविन्द्र सिंह तोमर , डॉ गंगाधारिया , जय प्रकाश कादियान , विष्णु निकम , राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के अध्यक्ष दयानंद उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन अपने अपने विचार रखे और सहमति दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़