Explore

Search

November 2, 2024 9:04 am

एक बीबी के दो दावेदार पतियों ने बीच सड़क पर जो हाई वोल्टेज ड्रामा किया राहगीरों ने खूब लिए चटखारे

1 Views

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

आगरा: पति-पत्नी और प्रेमी के बीच मंगलवार को सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। तीनों लोग एक-दूसरे को पीट रहे थे। इस बीच सड़क से गुजर रहे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सुलह कराने की कोशिश की गई, लेकिन जब माजरा पता चला तो राहगीर भी हैरान रह गए। दरअसल, महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो रही थी। पति को इसकी भनक लग गई और उसने दोनों को पकड़ लिया था। इस बीच दोनों युवक महिला को अपनी पत्नी बता रहे थे, लेकिन हकीकत पता चलने पर राहगीरों ने भी पति के साथ मिलकर प्रेमी को धुन डाला।

मामला फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज का है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे महिला अपने प्रेमी के साथ ऑटो का इंतजार कर रही थी। पति का आरोप है कि वह अपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी, तभी उसका पति वहां पहुंच गया। उसने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया था। आते ही उसने महिला और उसके प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया। सड़क पर मारपीट देखकर आसपास के दुकानदार और राहगीर एकत्रित हो गए थे। दोनों युवक महिला को अपनी पत्नी होने का दावा रह रहे थे। दिलचस्प बात यह थी कि जिस सड़क पर ये हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। वह शहर की वीआईपी सड़क है। अगले दिन बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित होनी है, लेकिन एक घंटे तक चले इस ड्रामे के दौरान पुलिस को सूचना नहीं मिली और न ही मौके पर पुलिस पहुंची।

दोनों बता रहे थे अपनी पत्नी

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की शमसाबाद गंगरुआ की रहने वाली है। 10 साल पहले उसकी शादी फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज के लकावली में हुई थी। महिला के अपने गांव के युवक से प्रेम संबंध थे। उससे वह चोरी छिपे मिलती रहती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेमी के साथ अपनी बेटी को लेकर महिला भागने की तैयारी में थी। इसकी सूचना बेटी ने अपने पिता को दे दी थी। दोनों महिला को अपनी पत्नी बता रहे थे। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो भीड़ ने प्रेमी की जमकर पिटाई लगाई। एक घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों पक्ष चले गए।

वीआईपी सड़क पर एक घंटे तक ड्रामा

फतेहाबाद रोड आगरा की वीआईपी सड़क है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी सभागार में लघु उद्योग भारती सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। खास बात यह थी कि जिस जगह पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। वहां एक घंटे तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन वहां पुलिस नहीं पहुंची, जबकि 100 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."