चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण इलाके में एक से डेढ़ घंटे की बिजली कटौती हो रही है। अभी यह संकट और बढ़ सकता है क्योंकि कई विद्युत उत्पादन इकाइयों में तकनीकी खराबी आ गई है। प्रदेश में अभी अधिकतम 21000 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। इस बीच कई विद्युत उत्पादन इकाइयों में टर्मिनल की खराबी और कोयल का संकट हो गया है । ऐसी स्थिति में स्थानीय उत्पादन काम हो गया है। इस समस्या को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन की ओर से ग्रामीण इलाके में करीब एक से डेढ़ घंटे की कटौती की जा रही है ।
तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हुई है। यदि बिजली की खपत बड़ी तो ग्रामीण इलाके को दो से तीन घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विभागीय रिपोर्ट में 9 अक्टूबर को करीब एक से डेढ़ घंटे की कटौती दिखाई गई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लोकल फाल्ट का हवाला देकर चार से पांच घंटे तक कटौती की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."