ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
फिरोजाबाद। श्री ठाकुर रामचंद्र जी महाराज विराजमान मंदिर सेवा ट्रस्ट और जन अर्धांगिनी फाउंडेशन द्वारा संचालित ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के मुख्य कार्यालय सहसराम आश्रम विजय गढ़ी, टुंडला जिला फिरोजाबाद में ए एच हास्पीटल द्वारा रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया।
शिविर में डाक्टर प्रभाकर के साथ अन्य डाक्टरों की टीम ने ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के संस्थापक महंत चंदन दास महाराज के साथ अन्य कार्यकर्ताओं से रक्त दान किया। इसमें ठाकुर सैलू सिकरवार,सोनू चौहान, अमित तोमर, विठ्ठल दास, अंकित तोमर, ठाकुर कल्याण सिंह, ठाकुर रमेश तोमर,छोटू चौहान, अनिल तोमर, योगेन्द्र तोमर,हनी तोमर, बलवीर सिंह तोमर,गनेश तोमर और क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर रक्तदान शिविर कैंप में रक्त दान किया।
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के संस्थापक महंत चंदन दास महाराज ने कहा कि रक्तदान शिविर कैंप इसलिये लगवाया था कि गरीबों की मदद हो सके। हम संत होकर समाज के लिए सहयोग कर सकते हैं।
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने गुरु चंदन दास महाराज को और सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा धन्य है संत समाज जो गौ माताओं के साथ-साथ सर्व समाज के लिए अपना रक्त दान कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."