सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी के कप्तानों फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि गड़बड़ी की तो पद भी जाएगा,सेवा होगी समाप्त। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होने सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची जारी की।
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची जारी की। कोतवाली कानपुर शहर का जहां सबसे खराब प्रदर्शन रहा तो वहीं बरहज देवरिया, मिल्कीपुर अयोध्या , सैदपुर गाजीपुर, राजापुर चित्रकूट खेकड़ा बागपत, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा, सलेमपुर देवरिया का प्रदर्शन खराब रहा।
सीएम योगी ने इस दौरान अम्बेडकरनगर के कप्तान को जमकर फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि दुपट्टा खींचा गया तो तुम आरती उतार रहे थे, “तुमने वकीलों पर लाठी क्यों चलवाई, दिमाग कहा तुम्हारा” बर्खास्त करने के लिए मजबूर न करो।
कानून-व्यवस्था की क्लास में सीएम योगी ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। सीएम ने पुलिस अधिकारियों, थानेदारों तक के पेंच कसे हैं। सीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए थानेदारों से कहा आप लोगों के काम पर मेरी नजर है, ‘अपना काम सुधार लीजिए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी’। उन्होने कहा कि ‘पुलिसवालों को सस्पेंड ही नहीं, नौकरी से बर्खास्त करेंगे’।
आगरा की घटना पर सीएम ने पुलिस कमिश्नर को फटकारा लगाई। आगरा में राधास्वामी सत्संग मामले में नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह को फटकार लगाई। सुल्तानपुर में डॉक्टर की हत्या पर सीएम ने सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को कड़ी चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। हापुड़ SP पर भी CM योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हुए। हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज मामले में जमकर फटकार लगाई। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने प्रेजेंटेशन दिया, नोएडा के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भी प्रेजेंटेशन दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."