Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 4:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुर्गा महाअष्टमी पर होगा 11 हजार कन्याओं का पूजन ; जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति

44 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोण्डा, आगामी अक्टूबर माह में 22 अक्टूबर को दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 11 हजार कन्याओं का पूजन कर कन्याभोज कराया जायेगा।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीडीओ, सीएमओ, एएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम की रणनीति बनाई।

डीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसमें 11 हजार कन्याओं को शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में कन्या भोज कराया जाएगा इस दौरान उन्हें हाइजीन किट भी दी जाएगी।

उन्होने कहा कि मां दुर्गा के नौ रूपों के आधार पर 9 अलग-अलग क्षेत्र पुलिस, उद्यमी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, कला, एनजीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की अधिकारी अपनी अपनी तैयारी को पूरा कर लें। इस पूरे कार्यक्रम का मकसद जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता फैलाना तथा योजना को धरातल पर उतारना है।

उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा की जिम्मेदारी, परिवहन विभाग को कन्याओं को लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होने इसी प्रकार अन्य विभागों को भी जिम्मेदारियों सौंपी हैं। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, ड्रग्स इंस्पेक्टर रजिया बानो, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, राजकुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

महिला कल्याण विभाग होगा नोडल

11 हजार कन्याओं के पूजन व कन्याभोज कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महिला कल्याण विभाग (प्रोबेशन) को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से अधिकारियों से समन्वय करते हुए ड्यूटी आदि की व्यवस्थाओं को खाका तैयार कर लें। साथ ही बालिकाओं के कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए भी अधिकारियों से व्यक्तिगत वार्ता कर अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गोण्डा)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़