Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 9:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

“रोजगार पंजीकरण” का वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ 

38 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। समाज कल्याण परिसर आजमगढ़ में रोजगार पंजीकरण का 25 सितम्बर 2023 समय 2 बजे फीता काटकर शुभारम्भ एवं माता सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माo श्री राममूर्ति जी “सहायक निदेशक” सेवा योजन (एम्प्लॉयमेन्ट) (आजमगढ़ मण्डल)आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि सीओ सदर जीतेन्द्र प्रताप सिंह, ऐ आर ओ जिलापूर्ति कार्यालय , मनोज सिंह पूर्ति निरीक्षक मिर्जापुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि एवं विशिस्ट अतिथियों द्वारा संतोष सिंह समेंदा द्वारा आजमगढ़ जनपद से किये जा रहे ऐतिहासिक पहल पर शुभकामनाये एवं सफल हो मिशन ऐसा आशीर्वाद प्रदान किया।

एस के ग्रुप आजमगढ़ की एक विंग एस के इंटरप्राइजेज रोजगार सेवा आजमगढ़ के माध्यम से लोकल महानगर मुंबई दिल्ली चेन्नई गुड़गांव बंगलौर आदि राज्यों में रोजगार दिलाने हेतु आजमगढ़ जनपद से इसका पहल किया जा रहा है ताकि आर्थिक रूप से आजमगढ़ में मजबूती और युवाओं के अंदर एक नई स्फूर्ति जागृत हो। आर्थिक रूप से जूझ रहे युवाओं को आत्म बल मिले।

प्रेस वार्ता के दौरान एस के रोजगार के मुखिया संतोष सिंह “समेंदा” से बात-चित के दौरान उन्होंने बताया की कोरोना काल खंड के दौरान मेरा आजमगढ़ लगभग उजड़ सा गया है गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन की स्थिति है हर ओर बेरोजगारी ही नजर आरही है। आर्थिक पीड़ा को तो हम बयां नहीं कर सकते है इसी दर्द को ध्यान में रखकर रोजगार सेवा की शुरुआत करने जा रहे है जिसमे 18 से 35 के युवाओं एवं 36 से 50 के व्यक्तियों / महिलाओं के रोजगार और युवतियो लिए पार्ट टाइम जॉब का प्रारम्भ करना है अपना नम्बर जारी 6390040000 करते हुए कहा की इतना बड़ा शुरुआत करना किसी अकेले व्यक्ति के बस की बात नहीं।

इसमें हमारे मुख्य मार्गदर्शक – एड. महेन्द्र प्रताप सिंह, एड. संजय सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट, एड. अशोक सिंह सेल्सटैक्स आजमगढ़, एड. भूपेंद्र नाथ सिंह कलेक्ट्रेट, एड. शरद राय सिविलकोर्ट, आनन्द सिंह परिहार मुंबई, प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह दिनेश चंद्र सैनी, किशन जायसवाल, संतोष चतुर्वेदी, डॉ अखिलेश उपाध्याय, शिवम तिवारी एस.एन.आर. डी. स्कूल, जगदम्बा उपाध्याय, शैलेश सिंह दिल्ली, अशोक सिंह राजेश अस्थाना, प्रवीण शर्मा, संजय सिंह संजय पाण्डेय ,संजीव तिवारी विनोद सिंह ब्यूरो चीफ आज जीतेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ आर वी 9 न्यूज़, संतोष सिंह “समेंदा” एस.के.इंटरप्राइजेज ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़