Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 2:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

साहब शराबिओं से निजात दिलाओ ; शराबियों से तंग लड़किओं और महिलाओं ने लगाई गुहार

33 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर: ‘साहब हमारी मदद करें, गांव में कच्ची शराब बंद करवा दें, हम लड़कियां आपकी आभारी रहेंगी।’ ये गुहार गोरखपुर के एक गांव में रहने वाली लड़कियों ने एडीजी जोन अखिल कुमार से लगाई है। एडीजी ने तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए पुलिस की एक टीम गांव भेजी है। साथ ही वह खुद गांव पहुंचकर चौपाल लगाएंगे। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मुसाबार गांव की महिलाएं और लड़कियां अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। इसका कारण है नशेड़ियों से डर।

महिलाओं का कहना है कि इस गांव में दोपहर बाद से ही नशेड़ियों का आतंक शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है। इस दौरान रास्ते में मिलने वाली महिलाएं, लड़कियां कोई भी महफूज नहीं, क्योंकि नशेड़ी उनके साथ आए दिन अभद्रता, अश्लीलता और गाली-गलौज के साथ मारपीट भी करते हैं। जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी या थाने पर की जाती है तो वहां से भी कोई मदद नहीं मिलती। थक हारकर हम महिलाएं खुद को अपने घरों में कैद करने को मजबूर हो चुकी हैं। इसी बीच गांव की एक युवती ने मजबूर होकर अपने एक जानने वाली स्वयंसेवी संस्था के सदस्य को वॉट्सऐप पर मैसेज किया कि साहब हमारी मदद कीजिए, कच्ची(देशी शराब) बंद करवा दीजिए। गांव की सभी लड़कियां आपकी एहसानमंद रहेंगी…यह मैसेज जैसे ही एडीजी जोन अखिल कुमार तक पहुंचा तो पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए,एडीजी के सख्त निर्देश के बाद गांव में तुरंत पुलिस टीम भेजी गई जो पिछले दो दिनों से वहां तैनात है और नशेड़ियों पर नजर रखे हुए है।

‘इस जहर की वजह से अब तक कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं’

गांव की एक महिला अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहती हैं- ‘साहब, यह सिलसिला तो पिछले कई वर्षों से चल रहा है। जिम्मेदारों और पुलिस की मिलीभगत के कारण यहां के शराबियों और नशेड़ियों का मन बढ़ा हुआ है। इनके आतंक से हम बेहद परेशान हैं। पुलिस में शिकायत के बावजूद कुछ नहीं होता। किसी तरह यहां संचालित शराब की भट्टियां बंद हो जाए तो हमारी आने वाली नस्लें सुधर जाए क्योंकि इस जहर की वजह से अब तक कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं।’

चौपाल लगाकर काउंसलिंग करूंगा: एडीजी जोन अखिल कुमार

एडीजी जोन अखिल कुमार का कहना है कि बुधवार को मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें कैंपियरगंज के मुसाबार गांव की लड़कियों ने एक अपील की थी। हालांकि यह मैसेज स्वयंसेवी संस्था के किसी सदस्य ने भेजा था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस की एक टीम उस गांव में भेजी गई है जो पिछले दो दिनों से लगातार मॉनिटरिंग कर सच्चाई का पता लगा रही है। आज शाम को मैं भी वहां पहुंचकर एक चौपाल के माध्यम से काउंसलिंग करूंगा। इस दौरान जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी ऐसे शख्स को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी लोग इसमें लिप्त है और जिनके माध्यम से इस तरह के कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जांच के बाद सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़