आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। 67 वी जिलास्तरीय बॉक्सिंग छात्र छात्रा (17 से 19 वर्ष) का शुभारंभ जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा राजवंश उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता के ध्वज को फहराकर किया गया.
इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का निवास करता है .आप लोग खेल को खेल की भावना से ही खेले, उन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप में से कोई भी मेरी कॉम बन सकती है बस जीत का जुनून होना चाहिए .
प्रतियोगिता के मेजबान विद्यालय की सचिव शकुंतला चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता 20 सितंबर से प्रारंभ हुई है जो की 23 सितंबर तक चलेगी इसमें जिले के 61 प्रतियोगी 36 बालिकाएं और 25 बालक भाग ले रहे है .
इस दौरान PEEO सीताराम मीना , ककोड़ सरपंच रामबिलास गुर्जर , समाजसेवी रामजीवन चौधरी , सहित संबंधित विद्यालयों के अध्यापक और छात्र भी उपस्थित थे.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."