Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

बादल फटने से तबाह हुए 50 मीटर के करीब पक्के रास्ते के पुनर्निर्माण की बंधी आस

11 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र मिन्हास की रिपोर्ट 

चान्दपुर, हिमाचल । गत दिन बामटा पंचायत के गांव बध्यात की रिढ़ा पालंगरी में एक माह पहले बादल फटने से तबाह हुए 50 मीटर के करीब पक्के रास्ते के शीघ्र बनने की ग्रामीणों को आस बंध गई है ।

सोमवार को इस सार्वजनिक रास्ते से प्रभावित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल बध्यात कृषक समिति पंजीकृत के प्रधान सुरेन्द्र सिंह पप्पू के नेतृत्व में बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक से उनके कार्यालय में मिला। उन्हें पूरे केस की फ़ाईल सौंपी तथा मौखिक तौर पर भी स्थिति से अवगत करवाया ।

फ़ाईल का अवलोकन करने और सुरेन्द्र सिंह द्वारा लोगों की इस समस्या का व्यौरा सुनने के पश्चात उपायुक्त महोदय ने रास्ते की शीघ्र बहाली का भरोसा दिया और फ़ाईल को तुरंत योजना शाखा को त्वरित कारवाही के लिये भेजा। 

प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त महोदय का त्वरित कार्यवाही के लिये आभार प्रकट किया है।

प्रतिनिधि मंडल में सुरेन्द्र सिंह,विजय कुमार, सुरेश कुमार, अजय सिंह, बिंदू, गायत्री इत्यादि शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़