सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा। प्रेस क्लब बांदा के निर्देशानुसार जनपद की सभी अवशेष ब्लॉक स्तरीय प्रेस क्लब कमेटियों के गठन को लेकर जहाँ जिला कमेटी द्वारा सभी तहसील अध्यक्षों द्वारा सक्रियता के साथ कमेटियों के गठन का कार्य आरम्भ करने हेतु पूर्व में आदेशित किया गया था जिसके अंतर्गत बांदा प्रेस क्लब बांदा की जिला कमेटी के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब नरैनी की बैठक तहसील नरैनी के ग्राम पनगरा मे तहसील नरैनी प्रेस क्लब के संरक्षक विनय निगम के निवास में संपन्न हुई।
बैठक में पत्रकारों की समस्याओं सहित अन्य कई मुद्दो पर गंभीर चर्चा हुई। इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रेस क्लब बांदा के सदस्यों एवं तहसील स्तरीय कई वरिष्ठ पत्रकारों को इस कड़ी से जोड़ते हुये सर्वसम्मति से प्रेस क्लब तहसील नरैनी कमेटी का गठन किया गया। इसमें संतोष कुमार सोनी को बरिष्ट उपाध्यक्ष, राजकुमार द्विवेदी को महामंत्री, रमाकांत तिवारी को सचिव, सुशील कुमार मिश्रा को सयुंक्त सचिव, श्याम सुंदर त्रिपाठी उपाध्यक्ष एवं नरेंद्र तिवारी, विनय निगम संरक्षक बनाए गये।
कार्यकारिणी सदस्य फाजिल शेख, राधाकृष्ण शर्मा, रमेश द्विवेदी , हरी विश्वकर्मा,वकील खान, सुरेश प्रजापति,मनोनीत किये गए जिनका शपथ ग्रहण जिला मुख्यालय में भब्य तरीके से शीघ्र होगा।
बैठक में प्रेस क्लब नरैनी तहसील अध्यक्ष मंयक शुक्ला, संरक्षक विनय निगम ,संरक्षक नरेंद्र तिवारी, राजकुमार द्विवेदी, संतोष कुमार सोनी, सुशील कुमार मिश्रा, श्यामसुंदर त्रिपाठी, रमाकांत तिवारी, फाजिल शेख आदि उपस्थित रहे।