Explore

Search

November 1, 2024 9:04 pm

‘अधिकारी’ या ‘दलाल’ !! बिजली विभाग के गिरफ्तार हुए जेई की करतूत सुनकर आप खुद समझ जाएंगे 

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा। एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम ने बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक बिजली विभाग के अवर अभियंता को गिरफ्तार किया है। अवर अभियंता ने धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर 10000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

उपभोक्ता ने रिश्वत मांगने की शिकायत 

एंटी करप्शन देवीपाटन मण्डल थाने में की थी, जिसके बाद आज एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10000 रुपए रिश्वत लेते अवर अभियंता को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

पूरे मुस्सदी पंचायत के चौहान पुरवा थाना धानेपुर निवासी सत्यराम यादव ने बताया कि गत 28 जुलाई को वह अपने भाई तुलाराम यादव के नाम से सिंचाई के लिए दो किलो वाट का बिजली कनेक्शन लेना चाहते थे। इसके लिए आनलाइन आवेदन किया था। अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल को सत्यापन करना था। सत्यराम ने कहा कि कई बार फोन पर बात की। उसके बाद कार्यालय पर मिलकर सत्यापन करने का निवेदन किया।

इस खबर की ब्रेकिंग भी हमने चलाई थी, पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जेई ने आवेदन पत्र विचार नहीं किया और हीलाहवाली करते रहे। जेई ने कार्य के लिए दस हजार रुपये की मांग की। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। शुक्रवार दोपहर में इटियाथोक कस्बा स्थित शुक्ला दहीबड़ा के दुकान के पास अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल को दस हजार रुपये दिया। वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसको रुपये के साथ पकड़ लिया। प्रभारी एंटी करप्शन टीम धनंजय सिंह ने बताया कि ग्राम महोरी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती निवासी जेई संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। टीम में ज्ञानेंद्र सिंह, प्रिंस कुमार, विकास कुमार व अनुराग शुक्ल शामिल रहे। आरोपित पर मुकदमा कराया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."