Explore

Search

November 1, 2024 4:55 pm

कड़कड़ाती खौफनाक बिजली में दिखा अखिलेश को “दिल” और फिर जो किया ट्वीट वो आप भी पढ़िए

3 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

अखिलेश ने ट्वीट किया, “बना के आसमां में दिल का एक निशान, क़ुदरत ने दिया है इंसान को कुछ पैगाम।” स्वीर के निचले हिस्से में बिजली से दिल जैसा आकार बना है। अखिलेश यादव ने यह बात कही है और प्रेम-अमन का पैगाम देने का प्रयास किया है।

यूपी में 19 लोगों की मौत

यूपी में रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार तक होती रही। बारिश से जगह जगह पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। मकानों और दफ्तर में पानी भर गया।

https://x.com/yadavakhilesh/status/1701269699957551538?s=20

मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई है।द राहत आयुक्त कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

पूर्वी यूपी में 14 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 17 तारीख तक हल्की बारिश जारी रहेगी। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 तारीख तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। 15 सितंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."