Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘शक से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते, कुसूर हर बार गलतियों का नहीं होता’.. खबर पढ़कर आप यही कहेंगे 

17 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज अंसारी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली: दिल्ली के मौजपुर की यह घटना इसी लाइन से मेल खाती है। 36 साल के इस आरोपी पति ने अपनी दो बेटियों के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उनमें से एक बेटी ने बचाने की कोशिश में घायल भी हो गई। आरोपी साजिद अब पुलिस गिरफ्त में है। पत्नी निशा इस जिंदगी से जा चुकी है और एक हंसता-खेलता घर तबाह हो चुका है। पुलिस भी अपनी जांच में जुट गई है। लेकिन शक किस बात का कि पत्नी को इतनी बड़ी सजा दे दी। आइए जानते हैं।

दिल्ली पुलिस ने क्या जानकारी दी?

उत्तर-पूर्वी के पुलिस उपायुक्त जोय तिर्की ने तफ्तीश से बताया कि पुलिस को सोमवार तड़के 1 बजे दिल्ली के विजय मोहल्ला में एक चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थस पर पहुंची। पहुंचने पर पता चला कि पीड़िता की पहचान निशा के रूप में हुई है। उसके पति ने उसके शरीर पर चाकू से कई घाव किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कहा, ‘दंपति की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 11 और 7 साल है। दोनों घटना के समय घर पर ही मौजूद थीं। आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक शक और खत्म हो गया रिश्ता

डीसीपीने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि साजिद कुछ समय पहले एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। लेकिन अब वह दुकान बंद होने से बेरोजगार हो गया था। डीसीपी ने आगे बताया कि साजिद को अपनी पत्नी पर शक था। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी सो दोनों के बीच बहस छिड़ गई। शक पर बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी पहुंच गई कि साजिद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया गया है और हम सभी अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़