रश्मि प्रभा की रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने पालतू कुत्ते को बोतल से बीयर पिलाते हुए दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो का उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह ने कहा कि ऐसे वीडियो बनाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही अपील की कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के वीडियो न बनाएं।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की कुत्ते के मुंह में जबरन बोतल लगाकर बीयर पिला रही है। लड़की बीयर पिलाते समय हंस रही है और सामने खड़ा शख्स वीडिया बना रहा है। वहीं, कुत्ता अपना मुंह छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल कुश ऑर्डन से शेयर किया गया है।
https://www.instagram.com/reel/CwzX_FepaDr/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
लड़की देहरादून के रेस कोर्स में रहती है और एक रेस्तरां में काम करती है। इस मामले को उजागर करने करने वाले डोरा एनिमल वेलफेयर के युवा वंश त्यागी के अनुसार ये 11 अगस्त को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई और न ही मैसेज का जवाब दिया। इसके बाद वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट होने के बाद लड़की मंगलवार को मिली। इसके बाद वंश त्यागी ने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक अन्य यूजर भी ये वीडियो पोस्ट कर चुके थे। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डॉग ऑनर ने बताया कि ये वीडियो उसके दोस्त ने बनाया था। वहीं, देहरादून पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."