Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

चोरी करने आया था, दारु पीकर सो गया और फिर जो हुआ वो किसी संयोग से कम नहीं

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बीती बुधवार देररात बंद पड़े घर में चार चोर ताला तोड़कर चोरी करने पहुंचे थे। चारों चोरों ने बंद पड़े घर में शराब पार्टी की थी। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शराब पार्टी के दौरान एक चोर इतना नशे में हो गया, कि वह बेडरूम में ही सो गया। उसके बाकी के तीन साथी चोरी का सामान लेकर फरार हो गए। लेकिन एक चोर वहीं पर सोता रहा।

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार में रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। बीते बुधवार को इंद्र कुमार की पत्नी का निधन हो गया था। इंद्र कुमार परिवार समेत तिड़सड़ा पतारा स्थिति गांव चले गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। बीते बुधवार रात चोर इसका फायदा उठाते हुए, मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरी करने से पहले सभी ने शराब पी थी। इंद्र कुमार ने बताया कि चोर कीमती जेवरात, और 1.45 लाख नकद और एक बोरा सरसो ले गए हैं।

कमरे में आराम फरमा रहा था चोर

इंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गुरूवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेनगेट का ताला टूटा पड़ा है। पड़ोसियों ने चोरी की संभावना जताई थी। चोरी की सूचना पर गांव से घर पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा पड़ा था। कमरों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची, पुलिस वीडियोग्राफी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने देखा कि एक चोर कमरे में सो रहा है। पुलिस ने उसे जगाया कर अरेस्ट कर लिया। चोर ने पुलिस को बताया कि अपने तीन साथियों के साथ चोरी करने के लिए आया था। ज्यादा नशे में होने के कारण सो गया था।

महिला की मौत होने की जानकारी सहम गया चोर

चोरी करने आया चोर सुबह तक बड़े आराम से कमरे में सोता रहा। जब उसे इस बात की भनक लगी कि दो दिन पहले यहां पर एक महिला की मौत हो गई थी। यह सुनते ही वह सहम गया। उसका मुझे नहीं पता था कि इस परिवार में किसी महिला की मौत हुई है। वर्ना यहां पर चोरी करने के लिए नहीं आता। पुलिस पकड़े गए चोर की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़