Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:15 am

भाजपा प्रत्याशी शांति देवी के समर्थन में उतरे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, गांव गांव, घर-घर जाकर मांग रहे वोट

77 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

जालौन, कोंच : जिला पंचायत पहाड़गांव क्षेत्र से उपचुनाव हेतु भाजपा से अधिकृत महिला प्रत्याशी शांति देवी पत्नी घनश्याम अहिरवार भगत जी के समर्थन में भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी आज जनता के बीच पहुंचकर उनका समर्थन मांगा है।

आज ग्राम पंचायत सतोह, अण्डा (आनन्द नगर), चंदुरा में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जनपद जालौन के जिला पंचायत क्षेत्र के उपचुनाव पहाड़गांव से भाजपा की अधिकृत महिला प्रत्याशी शांति देवी पत्नी भगत जी के जन समर्थन में गांव-गांव में घूमकर जनसंपर्क कर क्षेत्र के लोगों से हाथ जोड़कर चुनाव निशान कुल्हाड़ी पर 6 सितंबर 23 को मोहर लगाने की अपील की है। 

जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र निरंजन चमरसेना ,अजय राठौर एट ,राहुल उपाध्याय एट, प्रथम द्विवेदी नरी ,अमन पिपरिया अण्डा ,आकाश पटेल, हरिओम यादव, वीरेंद्रशाह पटेल, सुमित परिहार ,राहुल चौबे, विकल यादव ,रामनरेश पटेल सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."