राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई जालौन। ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत नदीगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत नावली में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
जन-चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बाबत अधिकारियों को बताया। अधिकारियों ने भी समस्याएं दूर किए जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।
अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने आयुष्मान, आवास, शौचालय, पेंशन, राशनकार्ड जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से अब तक वंचित ऐसे सभी पात्र ग्रामीणों की जानकारी लेते हुए कहा कि वे अपने आवेदन ऑनलाइन करा कर आवश्यक प्रपत्र जमा कर दें ताकि उन्हें जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
एडीओ देवेन्द्र निरंजन ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर डीडीओ सुभाष चंद्र सिंह एडीओ देवेन्द्र निरंजन सचिव शैलेश सोनकर महिला ग्राम प्रधान ढकेली राठौर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतराम राठौर बीबीसी देवेन्द्र सिंह मिश्रा पंचायत सहायक कु0 सोनम आदि गांव के लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."