राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
कोंच जालौन। शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों ने अपनी शिकायतों को उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कुल 16 फरियादी पहुंचे जिनमे से तीन शिकायतो का मौके पर निस्तारण हो सका।
शनिवार को तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 16 फरियादी पहुंचे जिनमे तीन शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया।
कुल 16 शिकायतों में राजस्व विभाग विद्युत विभाग राजस्व विभाग विभाग पुलिस विभाग से शिकायते आई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने शेष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार, अभिनव तिवारी, ए डी ओ रमेश वर्मा ए बी एस ए रंगनाथ नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."