Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

इद्दत खत्म हो गई तो क्या ‘शाइस्ता’ करेगी दूसरी शादी या चलेगी कोई नई चाल…?

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतीक अहमद की मौत 4 महीने 10 दिन का वक्त पूरा हो चुका है। इसी साल अप्रैल 15 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मार दी गई थी। अतीक की मौत के बाद के 4 महीने 10 दिन का ये वक्त अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के लिहाज से काफी अहम था। ये वो वक्त था जिसे इद्दत कहते हैं। अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन इस वक्त में इद्दत में थी, लेकिन अब शाइस्ता का इद्दत का समय पूरा हो चुका है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का इद्दत का समय खत्म

इस्लाम के मुताबिक कोई भी महिला इद्दत का वक्त पूरा होने के बाद आजाद होती है। वो अपनी पसंद से दूसरा निकाह कर सकती है। इद्दत को लेकर इस्लाम में कई नियम है। इसके मुताबिक जब तक कोई महिला इद्दत में होती है तब तक वो किसी पराए मर्द से मिल भी नहीं सकती, उसे देख भी नहीं सकती। इस दौरान महिला को सिर्फ 3 ही आदमियों से मिलने की इजाजत होती है। एक महिला का पिता और दूसरा महिला का भाई और तीसरा बेटा। इसके अलावा किसी और की तरफ आंख उठाकर भी देखना इस्लाम के खिलाफ होता है।

इद्दत के बाद किया जा सकता है दूसरा निकाह

इद्दत के दौरान महिला के लिए सजना संवरना भी मना होता है। महिला को एकदम सादे कपड़ों में रहना होता है, चमकीले कपड़े पूरी तरह से बैन होते हैं। इद्दत का मकसद होता है कि इस दौरान कोई प्रेग्नेंसी न हो ताकि बच्चे पर कोई सवाल न उठाए जा सके और अगर महिला पहले से प्रेग्नेंट है तो उस महिला का इद्दत का समय तब तक खत्म नहीं होता जब तक वो बच्चे को जन्म न दे दे, लेकिन इद्दत का समय खत्म होते ही वो पूरी तरह से आजाद होती है। वो दूसरा निकाह भी कर सकती है।

क्या अब शाइस्ता परवीन करेगी सरेंडर?

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का इद्दत पीरियड सोमवार को खत्म हो गया है। अब शाइस्ता कोई नई चाल चकती सकती है। शाइस्ता ने कोई न कोई रणनीति तो जरूर बनाई होगी, क्योंकि लगातार छुपकर रहना संभव नहीं है। हो सकता है अब इद्दत खत्म होने के बाद शाइस्ता सरेंडर कर दे। दरअसल अतीक की मौत के पहले ही शाइस्ता परवीन फरार हो गई थी। न तो वो अतीक की मौत पर आई थी और न ही अपने बेटे असद की मौत पर। इतने दिनों से वो सिर्फ अंडरग्राउंड है। पुलिस को ऐसे कोई सबूत भी नहीं मिले है कि उसने अपने परिवार से संपर्क किया हो। ऐसे में ये माना जा रहा है कि हो सकता है वो इद्दत के समय का इंतजार कर रही हो।

उत्तर प्रदेश पुलिस बिछा सकती है गिरफ्तारी का जाल

एक और संभावना है कि अब जबकि शाइस्ता किसी से भी मिलने के लिए आजाद है तो वो अपने गैंग को फिर से रिवाइव कर सकती है। गैंग के सदस्यों से फिर से संपर्क साध सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस वक्त का इंतजार कर रही थी। अगर शाइस्ता परवीन या फिर अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तरफ से कोई भी कदम उठाया जाता है तो पुलिस जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़