आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। जिला कलेक्टर के नवाचार के अंतर्गत सामुदायिक स्नेह सुपोषण शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र खोलिया में किया गया.
महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत के चिन्हित 19 कुपोषित बच्चो को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पोषण सलाह और नियमित सही अंतराल पर दूध, मीठा दलिया,उपमा, परमल, फल खिलाए गए और उनके वजन और लंबाई की मॉनिटरिंग की गई जिसके फलस्वरूप 19 में से 17 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं । 2 अतिकुपोषित बच्चे कुपोषित की श्रेणी में आए है जिनके माता पिता को घर पर उनकी विशेष देखभाल की सलाह दी गई है.
शिविर में बच्चो की स्वास्थ्य जांच और देखभाल चिकित्सा विभाग की CHO रामफूल और ANM फोरांती मीना द्वारा की गई.
शिविर में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता बीना शर्मा, राजेश शर्मा सहित ग्राम पंचायत के अधीनस्थ आने वाले केंद्रों की कार्यकर्ता भी उपस्थित रही. शिविर में वित्तीय सहयोग पंचायत राज विभाग द्वारा किया जाना था जो की नही करना पाया गया बच्चो के दूध की व्यवस्था भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वयं के खर्चे पर करना पाया गया.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."