हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। महिला सशक्ति मंच द्वारा आज चिंगराजपारा वार्ड क्रमांक 53 में महिलाओं का बैठक रखा गया जिसमें महिलाओं का समस्याओं को विस्तार रूप से सुने एवं उन्हें हल करने का आश्वासन दिया।
महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती पूजा प्रजापति सरिता चौहान श्रद्धा राजपूत उपस्थित रही।
वार्ड के महिलाओं का कहना है कि ना ही यहां साफ सफाई में कोई ध्यान देता है। नाली बनाकर छोड़ दिए हैं। गंदगी फैल रही है। 20 से 25 मिनट पानी आता है जिससे सभी महिलाएं बहुत परेशान हैं। सड़कों पर कचरा पड़ा रहता है उसे उठाने वाला कोई नहीं है।
बैठक में उपस्थित मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति उपाध्यक्ष सरिता चौहान कार्यकारिणी श्रद्धा राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा कांग्रेस विनय शुक्ला मीडिया प्रभारी पवन वर्मा अनिल यादव सभी ने महिलाओं की समस्या सुनते हुए उनके जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया और हमेशा महिला सशक्ति मंच के हित के लिए साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही विनय शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बैठक में उपस्थित तुलसी भाई गंधर्व श्याम बंजारे किरण चौहान गुलाब सूर्यवंशी ललित सूर्यवंशी जानकी सारथी राजनी लोहार लता चौहान जलपती चौहान जानकी टंडन उत्तर सूर्यवंशी एवं वार्ड के महिलाएं उपस्थित रही
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."