राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई जालौन। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ0प्र0 व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डॉ० जतिन कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिकी पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि कालपी तहसील के जोल्हूपुर मोड पर स्थित सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामस्नेही की दुकान से खाद्य पदार्थ मिठाई का नमूना संग्रहित किया व संदेहास्पद की स्थिति में पाये गये लगभग 06 किलोग्राम मिठाई मूल्य लगभग 2200 /- रूपये को नष्ट कराया गया। परिसर में गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।
कालपी तहसील के जोल्हूपुर मोड पर स्थित मो० रहीस पुत्र सज्जाद अंसारी की दुकान से खाद्य पदार्थ छेना का नमूना संग्रहित किया व संदेहास्पद की स्थिति में पाये गये लगभग 10 किलोग्राम मूल्य लगभग 3300/- रूपये को नष्ट कराया गया। परिसर में गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।
कालपी तहसील के जोल्हूपुर मोड पर आनंद प्रताप डेयरी प्रो० दीपचन्द्र की बोलेरो पिकअप गाड़ी में जा रहे मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया। कालपी तहसील के जोल्हूपुर मोड़ पर राकेश पुत्र श्री राम संजीवन बोलेरो पिकअप गाडी में जा रहे मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया। कालपी तहसील के जोल्हूपुर मोड़ पर स्थित कृष्णा रेस्टोरेन्ट एवं मिष्ठान भण्डार प्रो० सत्यम कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ गुझिया का नमूना संग्रहित किया तथा परिसर में गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।
कालपी तहसील के मैन बाजार कदौरा पर स्थित स्वराज पोरवाल की दुकान से खाद्य पदार्थ किशमिश का नमूना संग्रहित किया तथा परिसर में गंदगी पाये जाने व स्टाक रजिस्टर इत्यादि के न होने पर नोटिस जारी किया गया।
कालपी तहसील के कदौरा बाजार पर स्थित सुशील गुप्ता पुत्र अशोक कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ चना की दाल का नमूना संग्रहित किया। कालपी तहसील के कदौरा मैन बाजार पर स्थित सुनील गुप्ता पुत्र रामस्वरूप के परिसर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना संग्रहित किया।
उरई नगर पालिका के कालपी बस स्टैण्ड के पास स्थित श्री कृष्णा वृजवासी रेस्टोरेन्ट एण्ड स्वीट्स से खाद्य पदार्थ खोया की मिठाई व मिठाई (काजू चीनी+रंग से निर्मित) का नमूना संग्रहित किया गया तथा परिसर में गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त नमूनों की जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जॉच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अर्न्तगत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य) – II, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, अनिल कुमार शंखवार, सुनील कुमार, खाद्य सहायक रमेश चन्द्र मौजूद रहें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."