Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

बृजभूषण शरण सिंह ने किया बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का जिक्र, क्या बोले?

17 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को गोंडा में रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय के सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया पर बैन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

गोंडा पहुंचे WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखद स्थिति है कि भारत पहली बार बैन हुआ है, जल्दी ही अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ और चुनाव नहीं कराए गए तो, ओलंपिक में इंडिया के बैनर तले या वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया के नाम से कोई कुश्ती का खिलाड़ी कुश्ती नहीं लड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने का कारण मैं नहीं हूं, बल्कि धरनाजीवी खिलाड़ी बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि इन खिलाड़ियों ने कुश्ती और देश के खिलाड़ियों के साथ मजाक किया है। बाकी बच्चे तो वापस चले गए थे। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भारत पहली बार प्रतिबंधित हुआ है। यदि जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो भारत को बड़ा नुकसान होगा। आपके बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 24 अगस्त को WFI की सदस्यता को रद्द कर दिया था।

इसके पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हलधरमऊ विकासखंड के एक निजी महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के टॉप 20 मेधावियों, प्रगतिशील किसानों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 8 महीने से देश में कुश्ती की सारी गतिविधि बन्द हैं सभी ट्रेनिंग बंद है पहली बार ऐसा हो रहा है कि एशियन गेम्स में होने वाला है अगले महीने और कोई कैम्प कुश्ती का नहीं हो रहा है। ओलंपिक क्वालिफाइड कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप का होने वाला है और कोई कैंप कुश्ती का नहीं चल रहा है।

भारत पर बैन के जिम्मेदार यह धरना जीवी खिलाड़ी – बृजभूषण

वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने धरना दे रहे पहलवानों को भारत की सदस्यता रद्द होने का जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि भारत पर बैन के जिम्मेदार टोटल यह धरना जीवी खिलाड़ी है जिन्होंने कुश्ती के साथ मजाक किया है और देश के खिलाड़ियों के साथ मजाक किया है। वहीं बीजेपी सांसद बृजशरण सिंह ने WFI के चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में गया है जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट देगा वह सबको मान्य होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़