Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मौसम, कहीं मेहरबान तो कहीं आज भी है तिरछी नजर…जानिए अपने आसपास के मौसम की गतिविधियां 

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते में हुई झमाझम बारिश का सिलसिला अब थमने जा रहा है। आगामी दिनों में प्रदेश में कही भी तेज बारिश अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बस हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं 30 अगस्त से अगले दो तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। 27 अगस्त से प्रदेश के किसी हिस्से में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना भी नहीं है।

प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश पर ब्रेक लग गया है। आगे आने वाले दिनों में बारिश होने की उम्मीद बेहद कम है। 26 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी में एक दो जगहों पर हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना कुछ जगहों पर जरूर है। शनिवार को जिन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा है। इसमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिला शामिल है।

इन जिलों में मौसम का हाल

इसके साथ ही सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइचऔर लखीमपुर खीरी जिले में भी बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के साथ साथ उसके आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना अधिक है। वहीं 27 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि पूर्वी यूपी में इस दिन पश्चिमी यूपी की तरह ही कुछ एक जगहों पर बारिश हो सकती है।

31 अगस्त तक मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त को न ही कही बादल गरजने की उम्मीद है, और न ही बिजली गिरने का कोई अलर्ट है। इसी तरह 28 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमके के साथ कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश के आसार है। 29 अगस्त को भी बीते दो दिनों की तरह ही मौसम रहने वाला है। इस दिन भी एक दो जगहों पर ही हल्की बारिश के आसार है।

30 और 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश और बौछार पड़ने की उम्मीद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़