Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 11:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

5 साल तक लगातार रोज सैकड़ों गाडियां गुजर रही थी उसकी लाश के ऊपर से और फिर एक दिन…..

29 पाठकों ने अब तक पढा

रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट 

पांच साल बीत चुके थे उसे गायब हुए। वो दफन थी उस जगह पर जहां रोज सैकड़ों गाड़ियां उसके ऊपर दौड़ती थीं। जहां रोज ट्रक उसे रौंदते थे। बेहद खूबसूरत सी दिखने वाली वो एंकर एक दिन अचानक लापता हो गई। पहले लगा कि कहीं अपनी मर्जी से गई होगी, जल्द लौट आएगी, लेकिन जब सालों तक वो नहीं लौटी तो परिवार वालों और दोस्तों ने मान लिया कि शायद वो अब कभी न लौटे, लेकिन किसी ने ये सोचा था कि वो दफन होगी एक हाईवे के नीचे।

हाईवे में दफन एक एंकर की कहानी

छत्तीसगढ़ की एक बेहद खतरनाक मर्डर मिस्ट्री। इस कहानी में आगे बढ़े उसे पहले जान लीजिए दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के हाईवे का कैसा नजारा था जहां दफन थी इस लड़की की लाश। 

इस हाईवे पर भीड़ लगी हुई थी। सड़क को अलग-अलग जगह खोद जा रहा था। पुलिस की टीम, निगम का जत्था, खुदाई मशीन और कैमरों के बीच 42 करोड़ रुपये की सड़क की खुदाई का काम चल रहा था। एंकर के सुराग मिले थे। पता चला था कि फिल्म दृश्यम की तरह ही लड़की को दफना गया है और उसके ऊपर बन गया है एनएच यानी नेशनल हाईवे।

प्यार से शुरू मौत पर खत्म…

इस कहानी की शुरुआत हर लव स्टोरी की तरह थी। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक न्यूज चैनल की एंकर नाम था सलमा सुल्ताना। परिवार कुशमांडा में रहता था, लेकिन सलमा अपनी नौकरी के लिए कोरबा में रह रही थी। यहां सलमा की दोस्ती एक लड़के मधुर साहू से थी। दोनों के बीच दोस्ती और प्यार लंबे समय तक चला, लेकिन शक के जहर ने मधुर साहू को अंधा कर दिया। उसे सलमा का एंकरिंग करना और लोगों से मिलना जुलना पसंद नहीं आ रहा था।

शक की वजह से बॉयफ्रेंड ने किया कत्ल

उसे लगता था कि सलमा की जिंदगी में कोई और आ चुका है। सलमा सुल्ताना की ग्लैमरस जिंदगी उसे चुभ रही थी। बस इसके बाद उसने फैसला किया इस एंकर को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने का। अपने एक साथी कौशल के साथ मिलकर इस शख्स ने सलमा का कत्ल कर दिया। फिल्म दृश्यम की तरह ही ये आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड की लाश को दफना ने निकल पड़ा। उसने एक पुल के नीचे एंकर की लाश को दफना दिया और फिर वापस सामान्य जिंदगी जीने लगा।

मौत के बाद बैंक लोन चुका रहा था लड़का

सलमा सुल्ताना ने एक लोन लिया हुआ था। ये सलमा के लोन का पैसा खुद चुकाता ताकि किसी को ये पता न चले कि उसका कत्ल हो चुका है। परिवार वाले भी सलमा की मौत से बेखबर थे, लेकिन कुछ दिन बाद सलमा के पिता की मौत हो गई। पिता के आखिरी दर्शन के लिए भी जब सलमा अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों को कुछ अजीब लगा। इसके बाद उन्होंने सलमा की तलाश शुरू की। सलमा के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई गई।

पांच साल तक कत्ल बना एक पहेली

अब पुलिस एंकर मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुट गई। दिन बीतते गए, महीने बीतते गए, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले कुछ नहीं मिला। सलमा का बॉयफ्रेंड आराम से अपनी जिंदगी बिता रहा था, लेकिन अभी कुछ दिन पहले मधुर साहू के एक जानने वाले ने शराब के नशे में उसकी पोल खोल दी। शराब के नशे में एक लड़के ने मधुर साहू के ही जानने वाले एक दूसरे शख्स को बताया कि उसे सलमा के गायब होने की जानकारी है।

हाईवे में मिले लड़की के कंकाल

अब पुलिस को कुछ सुराग हाथ लग चुके थे, बस मधुर से पूछना बाकी था। पहले तो मधुर मना करता रहा, लेकिन जब सख्ती की तो उसने सब कुछ उगल दिया। उसने पुलिस को वो जगह दिखाई जहां सलमा को उसने दफनाया था। पांच साल बाद वहां हाईवे बन चुका था। लाश की खोजने के लिए हाईवे को तोड़ना पड़ा। खुदाई हुई और फिर इस एंकर मर्डर मिस्ट्री पांच साल बाद सबके सामने आई। लाश पूरी तरह से गल चुकी थी, बस सलमा सुल्ताना के कंकाल ही बाकी थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़