राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई जालौन। जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम राहिया, रगौली, सरसौखी विकास खण्ड डकोर एवं उकासा, भदरेखी विकास खण्ड कदौरा में संचालित 08 आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र संचालन में पायी गयी कमियों/ लापरवाही के दृष्टिगत ग्राम रगौली की ममता देवी आंगनवाडी कार्यकत्री का मानदेय रोका गया है।
निरीक्षण में ग्राम राहिया में विभागीय भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय खुला पाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित पायी गयी, आंगनवाडी सहायिका का पद रिक्त है।
ग्राम रगौली के विभागीय भवन में 02 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय दोनो केन्द्र खुले पाये गये है। प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ममता कार्यकत्री अनुपस्थित थी केन्द्र का संचालन सहायिका कपूरी द्वारा किया जा रहा है केन्द्र पर 06 बच्चे उपस्थित थें। दूसरे केन्द्र पर कार्यकत्री का पद रिक्त होने के कारण सहायिका रामजानकी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिस पर रामजानकी तो उपस्थित थी लेकिन केन्द्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था।
आंगनवाडी कार्यकत्री ममता देवी का चल माह का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोका गया है। ग्राम सरसौखी में विभागीय भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय खुला पाया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित पायी गयी, केन्द्र पर मात्र 13 बच्चे उपस्थित पाये गये है।
ग्राम उकासा में विभागीय भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय बन्द पाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुभद्रा केन्द्र पर अनुपस्थित पायी गयी एवं सहायिका का पद रिक्त है। आंगनवाडी कार्यकत्री का मानदेय रोका गया है।
ग्राम भदरेखी में विभागीय भवन में 03 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय केन्द्र खुले पाये गये है। प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र पर अशोक कुमारी द्वारा संचालित किया जा रहा है सहायिका का पद रिक्त है, द्वितीय केन्द्र का संचालन रैनवसेरा आवास में आं0बा0 कार्यकत्री पुष्पा देवी एवं सहायिका शिवकुमारी द्वारा संचालित किया जा रहा है। तथा तृतीय केन्द्र विभागीय भवन में सहायिका सन्तोषी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाये। सम्भव अभियान के अन्तर्गत नियमानुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जाये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर लाये व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुये चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों को ई-कवच पर फीड कराया जाये। पोषण ट्रैकर पर समस्त फीडिंग प्रतिमाह ससमय पूर्ण करायी जाये। केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि 03 से 06 वर्ष आयु के पंजीकृत सभी बच्चों को प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु आवश्यक गतिविधियां आयोजित करायी जाये। भविष्य में यदि केन्द्र पर बच्चों की संख्या/उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."