Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 1:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जाम के झाम से मुक्ति दिलाने 150 से अधिक ई-रिक्शा किए गए सीज

38 पाठकों ने अब तक पढा

रियाजुद्दीन की रिपोर्ट 

मेरठ: मेरठ के चौराहों पर ई रिक्शा से लगने वाले जाम से परेशान जनता ने अधिकारियों से गुहार लगाई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन में ही 150 से ज्यादा ई रिक्शा सीज कर दिए। अधिकारियों की माने तो जनवरी से लेकर अब तक 5500 के आसपास ई रिक्शा का चालान कर सीज किया जा चुका है। मेरठ की जनता ने इस समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर मेरठ के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 25 हजार ई रिक्शा है जिनमे से करीब 5 हजार का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है ।

मेरठ शहर के घनी आबादी वाले व्यस्त दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे और डिपो को शहर के बाहर आरआरटीएस स्टेशन के पास शिफ्ट किया जाएगा। मेरठ शहर के भैसाली बस अड्डा में रोजाना लगभग 1400 बसें आती और जाती हैं। लोगों को बसों के कारण दिल्ली रोड पर होने वाले जाम के साथ प्रदूषण और असुरक्षित यातायात का सामना करना पड़ता है।

मेरठ के लिए योजनाएं

मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन कर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए भूडबराल और मोदीपुरम स्थित रैपिड स्टेशनों के निकट बस अड्डे को स्थानांतरित करना उचित पाया गया। भैसाली बस अड्डा और डिपो की लगभग 9.57 एकड़ जमीन के बदले भूडबराल स्थित मेरठ साउथ रैपिड स्टेशन के निकट एक बस अड्डा, एक डिपो और मोदीपुरम स्टेशन के निकट 2.6 एकड़ जमीन पर एक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़