Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मीडिया पर नियंत्रण एवं पाबंदी हेतु जिलाधिकारियों एवं मंडलायुक्तों को जारी निर्देश के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

50 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

जालौन। कोंच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया पर पाबंदी लगाई गई है जिसमे उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद द्वारा 16 अगस्त को एक पत्र जारी किया है, जिसमे मीडिया पर नियंत्रण एवं पाबंदी हेतु दिशा निर्देश मंडलायुक्तों एवम जिलाधिकारियों को जारी किए गए। 

इसका रोष जताते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सोपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन मीडिया पर पाबन्दी लगा कर लोकतंत्र के चौथे स्तम्ब पर नियंत्रण का जो प्रयास कर रहा है, जो लोकतंत्र पर खतरा है और सरकार एवं विभागों की कमियां कभी जनता के सामने नही आ सकेगी।

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने उक्त पत्र के माध्यम शासन से मांग की है कि जारी निर्देश निरस्त कर मीडियाकर्मियों को स्वतंत्रता पूर्वक समाचार संकलन करने की आजादी दी जाए। अगर सरकार ऐसा नही करती है तो मीडियाकर्मी बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सत्ताधारी दल के नेता द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए पत्रकार पर पेशाब करने जैसी घटना सामने आई है जो शर्मनाक है।और इस घटना में पुलिस अधिकारी शामिल है, इसके उपरांत पत्रकार के साथ मारपीट की गई एवं क्रूर एवं अमानवीय व्यवहार को अंजाम दिया गया है। जिसका डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए उक्त नेता व पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार बीके साथ जो घटना हुई जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अगर कार्यवाही नही की गई तो डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

मौके पर पुरुषोत्तम रिछरिया, संजय सोनी, अतुल चतुर्वेदी, अंजनी श्रीवास्तव, तरुण निरंजन, अशफाक बल्लू राहुल राठौर विवेक द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, दुर्गेश कुशवाहा नवीन कुशवाहा, सौरभ झा, सुंदरम सोनी युसूफ, दिलीप पटेल, हरगोविंद खुराना, अरुण पटेल, पवन अग्रवाल, हरिमोहन यज्ञीक, समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे‌।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़