सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
लखनऊ: बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने के बाद से सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) लगातार सपा पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने अहीरों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। एक निजी चैनल से बात करते हुए राजभर ने कहा कि अहीरों की बुद्धि 12 बजे खुलती है। राजभर के इस बयान पर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राजभर के इस बयान पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यह जानबूझकर हमारा सबका ध्यान हटाना चाहते हैं। हर समाज के लोग जागरूक हो गए हैं। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र में जो उनका हक और सम्मान था, उसके लिए लोग खड़े हो गए हैं, इसलिए बीजेपी इन मुद्दों पर बहस न, हो इसलिए जानबूझकर इस तरह की घटनाएं करा रही है।
पहले खुद की खोल लें बुद्धि- राजभर
निजी चैनल के पत्रकार ने अखिलेश यादव के एक बयान पर ओपी राजभर से एक सवाल किया था, जिस पर सुभासपा मुखिया ने अहीरों की बुद्धि 12 बजे खुलने को लेकर बयान दिया है। अहीरों की बुद्धि 12 बजे खुलने के बयान पर ओपी राजभर ने आगे कहा कि ऐसा हम नहीं कह रहे है, लोग कहते हैं। इसके साथ ही सुभासपा मुखिया ने निशाना साधते हुए कहा कि यह राजभर, चौहान, पाल प्रजापति का हिस्सा लुट लिया है। यह दूसरे की बुद्धि क्या खोलेंगे, पहले अपनी बुद्धि खोल लें।
राजभर को उनका ही समाज जवाब देगा- राजपाल
ओपी राजभर के इस बयान पर सपा नेता राजपाल कश्यप ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर बड़बोले नेता हैं, वो अनाप-शनाप बोलते हैं। सुबह क्या बोलेंगे, शाम और रात में क्या-क्या बोलेंगे कुछ नहीं पता है। जनता इनके बयानों को देख रही है। यह यादव समाज का ही अपमान नहीं है, बल्कि पूरे बैकवर्ड समाज का सपमान है। ऐसा ओपी राजभर बीजेपी के कहने पर कर रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी लगातार बैकवर्ड को अपमानित करने का काम कर रही है। बीजेपी चाहती है कि गुलाम टाइप के बैकवर्ड पैदा हों, जो बीजेपी की गुलामी करें। सपा नेता ने कहा कि घोषी का उपचुनाव ओम प्रकाश राजभर को राजभर समाज ही जवाब दे देगा।
बयान को तोड़कर पेश किया जा रहा- अरुण राजभर
अहीरों के बयान पर सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर ने सफाई पेश करते हुए कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा आम लोग कहते है कि अहीरों की बुद्धि 12 बजे खुलती है, बल्कि यह कथन ओपी राजभर का नहीं है। इस बयान को तोड़कर पेश किया जा रहा है, जो गलत है। अरुण ने कहा कि हर समाज का सम्मान है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."