Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रील बनाने के चक्कर में युवती को होना पड़ा दुष्कर्म की शिकार, नाटकीय ढंग से हुए इस रेप की कहानी में है ट्विस्ट

35 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गुड़गांव: सोशल मीडिया पर एक युवक से प्रभावित होकर 17 साल की किशोरी ने उससे दोस्ती कर ली। आरोपी ने बुधवार को नाबालिग से कहा कि तुम गुड़गांव में मेरे फॉर्म हाउस पर आ जाओ, यहां तुम्हारी भी अच्छी-अच्छी रील विडियो शूट करा देता हूं। किशोरी को बहाने से बुलाकर आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप कर दिया। DLF फेज-1 थाना में पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाने व पॉक्सो एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की है। वहीं रेप के चलते तबीयत खराब होने पर लड़की को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

रेप पीड़िता 17 साल की किशोरी नेल आर्टिस्ट है और वह फरीदाबाद की रहने वाली है। किशोरी ने बताया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती गुड़गांव के सेक्टर-56 निवासी नीरज उर्फ नीर अदाना से हुई थी। दोनों इंस्टाग्राम पर ही मेसेज पर बात करते थे। लड़की ने बताया कि नीरज ने काफी सारी रील विडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर डाली हुई है। बुधवार को नीरज ने नाबालिग को गुड़गांव में अपने फॉर्म हाउस पर बुलाया।

कोल्ड ड्रिंक प‍िलाकर किया बेहोश

लड़की ने बताया कि जब वो फॉर्महाउस पहुंची तो नीरज ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, लेकिन वो पीते ही उसे चक्कर आने लगे। इसके बाद आरोपी ने रेप किया। रेप के दौरान ही नाबालिग बेहोश हो गई तो नीरज ने नाबालिग की बड़ी बहन को कॉल कर कहा कि इसकी तबीयत खराब हो गई है, तुम गुड़गांव आ जाओ। नाबालिग की बहन गुड़गांव के फॉर्म हाउस आई तो अपनी बहन की हालत देखकर पूरा मामला समझ गई। बहन को हॉस्पिटल में एडमिट कराने के साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। आरोपी नीरज वहां से भाग गया।

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस

डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने मामले में आरोपी नीरज उर्फ नीर अधाना के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक आरएमसी प्लांट का संचालक बताया जा रहा है। वो अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़