Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ऐसा क्या हुआ कि मंच पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आ गया रोना…पूरी खबर पढ़ें

38 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उनके सम्मान में एक संत ने गीत गाया। जिसे सुनकर बृजभूषण सिंह फिर मंच पर रोने लगे। आंसुओं को पोछते हुये उन्होंने अपने आप को संभाला, फिर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल – फारूक अब्दुल्ला को लेकर ये कह दिया।

निजी विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र छात्राओं और तमाम उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। मंच पर जब संत गीत गा रहे थे। उस दौरान बृजभूषण सिंह भावुक हो गए। मंच पर रोने लगे। फिर उन्होंने अपने आप को संभाला। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बारे में हमेशा बताया गया, लेकिन 14 अगस्त को जो त्रासदी हुई उसको छिपाया गया। देश को 14 अगस्त को बांटा गया था। फिर 15 को आजादी मिली थी।

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर आज त्रासदी दिवस मनाया जा रहा है। वहीं कश्मीर में तिरंगा यात्रा पर फारूख अब्दुल्ला के विरोध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब वो समय बीत गया है। अब देश के किसी कोने में तिरंगा यात्रा को नहीं रोका जा सकता। वहीं रणदीप सुरजेवाला पर सांसद ने टिप्पणी की और कहा कि आज तक सुरजेवाला पंचायत चुनाव भी नहीं जीते हैं। कांग्रेस उन्हें अपना बड़ा नेता मानती है। मणिपुर मामले में राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने कहा कि मणिपुर भी कभी- कभी अलगाव के रास्ते पर चलता है। उसकी जिम्मेदार भी कांग्रेस है।

उन्होंने कहा कि राहुल के दादा ने आसाम को भी देश का हिस्सा मानने से इंकार किया था। बाय- बाय कह दिया था। तब देश की सेना ने संभाला था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़