Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

दुष्कर्म पीड़िता बच्ची ने बयां किया तीन दरिंदों की हैवानियत, सुनकर पुलिस वाले की आंखें भी नम हो गई

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दरिंदगी की शिकार पांच साल की बच्ची के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। बच्ची ने सीआरपीसी की धारा 164 के बयान में बताया कि उसके साथ दरिंदगी में एक नहीं, बल्कि तीन लोग शामिल थे। घटना के बाद से बच्ची गंभीर हालत में लखनऊ केजीएमयू में भर्ती थी। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया था, जबकि दो अन्य आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया था। बच्ची के बयान के बाद मामले में पुलिस ने बच्ची की पायल खरीदने वाले ज्वेलर को गिरफ्तार किया है।

रामनगर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत में 3 आरोपी शमिल थे। शुक्रवार को धारा 164 के तहत कोर्ट के समक्ष बच्ची के कलम बंद बयान दर्ज किए गए। बच्ची ने अपने बयान में घटना करने वाले दो अन्य आरोपियों के बारे में बताया है। बच्ची के अनुसार, उन लोगों ने उसे मारा पीटा था और पैरों की पायल निकाल कर मौके से भाग गए थे। इसके बाद मुख्य आरोपी रिंकू वर्मा ने पिटाई कर उसके साथ रेप किया और अन्य घिनौनी हरकतें भी की थीं, लेकिन पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया और दो आरोपियों को तीन दिन बाद थाने से छोड़ दिया था। फिलहाल कोर्ट में बच्ची के बयान के दर्ज होने के बाद पुलिस ने फिर उन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बच्ची के पायल खरीदने वाले ज्वेलर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ हर्षित चौहान ने बताया कि कोर्ट में बच्ची के कलम बंद बयान के अधार पर विवेचना चल रही है। दो दिन में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जाएगी।

बच्ची ने बयां की आरोपियों की दरिंदिगी

रेप पीड़िता बच्ची ने मजिस्ट्रेट के समाने घटनाक्रम की पूरी दास्तां बताई। बच्ची ने बताया कि दरिंदगी से पहले उसे पकड़ कर गन्ने के खेत तक ले जाने में मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे। उन लोगों ने उसे मारा पीटा और पैरों की पायल निकाल कर मौके से भाग गए थे। इसके बाद मुख्य आरोपी रिंकू वर्मा ने पिटाई कर उसके साथ रेप किया और अन्य घिनौनी हरकतें भी की थी। बच्ची की मां के अनुसार, बेटी के साथ दरिंदगी की वारदात रिंकू ने ही की थी, जबकि दो अन्य आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पायल खोल कर मौके से भाग निकले थे।

25 जुलाई को पांच साल की एक बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी रिंकू वर्मा अपने दो साथियों के साथ उसे उठा ले गया। खेत ले जाकर बच्ची को पीटने के बाद उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी रिंकू वर्मा के निशानदेही पर करीब 14 घंटे बाद खून से लथपथ बच्ची को बेसुध अवस्था में गन्ने के खेत से बरामद किया था। बच्ची की हालत इतनी गंभीर थी कि केजीएमयू में उसके प्राइवेट पार्ट के दो बार ऑपरेशन किए गए। साथ ही शौच का रास्ता डैमज होने पर डॉक्टरों को सर्जरी कर पेट के पास आस्थायी शौच का रास्ता बनाना पड़ा। केजीएमयू डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत में पहले से सुधार हुआ है, अगले तीन महीने बाद बच्ची की सर्जरी की जाएगी।

रेप पीड़िता बच्ची की ज्वेलर ने खरीदी पायल

बच्ची के साथ रेप के मामले में पुलिस ने गुरुवार को ज्वेलर अमन सोनी को गिरफ्तार किया है। ज्वेलर रामनगर क्षेत्र के भैरमपुर चौराहे पर ज्वेलर्स की दुकान चलाता है।

पुलिस के अनुसार ज्वेलर के पास से रेप पीड़िता बच्ची की पायल बरामद हुई है। उसने आरोपियों से पायल खरीदी थी। फिलहाल पुलिस ज्वेलर से पूछताछ कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़