इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया,सलेमपुर : नेहरु युवा केंद्र देवरिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था द्वारा बाबा रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय सलेमपुर में शनिवार को पंचप्रण पर आधारित जिला युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक सौम्य वत्सल मिश्र ने बताया की कार्यक्रम चार सत्र में आयोजित किए जाएंगे। पहला सत्र उद्घाटन का होगा जिसमें लोकसभा सलेमपुर के माननीय सांसद रविंद्र कुशवाहा, नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, बाबा रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक दीनदयाल मिश्र, बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था के संचालक रजत मिश्र रहेंगे।
दूसरा सत्र पंचप्रण का होगा जिसमें अभाविप देवरिया-बलिया के संभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस विकसित भारत के लक्ष्य, सेवा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष अधिवक्ता विष्णु गोयल विरासत पर गर्व, अभाविप गोरक्ष प्रांत के शोध कार्य प्रमुख डॉ0 विनय तिवारी “शत् प्रतिशत गुलामी की सोच से आजादी”, अभाविप देवनगर के जिला प्रमुख डॉ0 अजय मिश्र “नागरिकों का कर्तव्य” और अभाविप देवनगर के जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम पांडेय “एकता और एकजुटता” विषय पर अपना उद्बोधन देंगे।
तीसरा सत्र समापन सत्र का होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता गोविंद मिश्र सुमन जी प्रतिभागियों को सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालें युवाओं को पुरस्कृत करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."