राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में आत्महत्या करने के मामले में पुरुषों ने महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है। सरकारी आंकड़ों में 200 लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है, जिसमें से 156 पुरुष शामिल हैं।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से जालौन में आत्महत्या के मामला काफी बढ़े हैं।लोग छोटी-छोटी बातों से नाराज होकर मौत को गले लगा रहे हैं। इस वजह से आत्महत्या करने वाले मामले के ग्राफ में इजाफा हुआ है। परेशान होकर जान देने वालों में पुरुष- महिलाओं से काफी आगे निकल चुके हैं। 6 महीने में 156 पुरुष अपनी जान दे चुके हैं। इसके पीछे की वजह आर्थिक तंगी और घरेलू कलेश माना जा रहा है।
तीन महीने पहले हुई थी शादी, तनाव में रहता था अंकित
2 जनवरी 2023 की शुक्रवार देर रात को टिकरी मुस्तकील निवासी अंकित अवस्थी (30) ने उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। उसी दौरान अंकित ने घर के कमरे में बंद होकर रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में शनिवार सुबह जानकारी मिली जब परिजन सोकर उठे और उन्होंने अंकित को कमरे में फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। इस घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंची, जिन्होंने इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिरसा कलार पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा। साथ ही जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि अंकित की शादी 3 महीने पहले हुई थी पिछले एक माह से वह मानसिक तनाव में था।
पत्नी से परेशान होकर लाइव लगा ली थी फांसी
मामला 18 जून देर शाम का है। शहर के बघौरा मोहल्ले के रहने वाले युवक उदय प्रकाश ने आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी तब हुई जब युवक के सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव सुसाइड का वीडियो देखा गया। घटना के बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ते हुए उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पिता संतराम ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बेटे संग मारपीट की थी। घर का जेवर लेकर यहां से चली गई। इस वजह से बेटा तनाव में था और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जिस हिसाब से आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही तो ऐसा माना जा है कि इसके पीछे की मुख्य वजह फैमिली मेटर और वर्क प्रेशर भी हो सकता है। वहीं, इन आंकड़ों में कुछ ऐसे किसान भी शामिल हैं, जो फसल की बर्बादी को देख मौत को गले लगा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."