Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:23 pm

देश में तीन गद्दी, तीनों मिलकर लूट रहे…स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो ? देखिए भाजपा को कितना लताड़ा

70 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि देश में आज सिर्फ तीन गद्दियां हैं और ये सभी मिलकर देश को लूट रही हैं।

मौर्य ने अपनी ट्विटर हैंडल पर हिंदी में पोस्ट किए गए एक वीडियो क्लिप में कहा कि हमारे देश में मात्र तीन गद्दी हैं।

एक गद्दी राज गद्दी है, जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गद्दी है‌। दूसरी मठ की गद्दी है, जो शंकराचार्य और पुजारियों की है और तीसरी सेठ की गद्दी है, जो अडानी और अंबानी जैसे कारोबारियों की हैं।

उन्होंने कहा कि आज इन तीनों गद्दियों में गठजोड़ हो गया है। ये गठजोड़ बहुत पुरना है। जब राज गद्दी पर खतरा आता है तो सेठ की गद्दी और मठ की गद्दी अपनी पूरी तिजोरी दे देती है, राज गद्दी को चलाने के लिए। जब मठ पर खतरा आता है तो सेठ की गद्दी और राज गद्दी उसे फाइनेंस करती हैं। और जब सेठ गद्दी पर खतरा आता है तो राज गद्दी और मठ की गद्दी मिलकर उसकी मदद करते हैं। लेकिन इन तीनों गद्दियों में आप कहीं नहीं हो। ये तीनों गद्दी मिलकर आज देश को लूट रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता ने पिछले हफ्ते बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सांप्रदायिक भावनाएं उकसा रही हैं।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से एक महीने पहले मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में बतौर श्रम और रोजगार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."