इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत माटी को नमन, वीरों का वन्दन गतिविधि का सफल आयोजन हेतु अंतर्जनपदीय वर्चुवल बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद शाजहाँपुर एवं लखीमपुर खीरी के जिला युवा अधिकारी के साथ साथ इन जनपदों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की उपस्थिति रही।
जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम हमारे युवाओं को राष्ट्रवादी मूल्यों एवं भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के महानायकों के अमर बलिदानों के प्रति सजग बनाने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है।
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन बेला में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देशभर में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 09 अगस्त 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधों को रोपित करके एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रतिपादित “अमृत काल के पंचप्रण” की शपथ सभी युवा लेंगे एवं अपनी पुण्य वसुधा का वंदन करेंगे। इस दौरान गांव में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भारतीय सेना के वीर जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा।
वसुधा वंदन में प्रयुक्त मिट्टी को प्रत्येक ग्राम पंचायत से संग्रहित करके एवं प्रत्येक ब्लाक से 01 पौधा लेकर जिला स्तर पर ‘अमृत कलश यात्रा’ के रूप में जनपद मुख्यालय पर लाया जाएगा।
सभी 16 विकास खंडों से आये हुए सभी 16 पौधों एवं 16 अमृत कलशों की मिट्टी को मिलाकर एक अमृत कलश में तैयार किया जाएगा। जहां से इसे राजधानी लखनऊ होते हुए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचाया जाएगा। देशभर से एकत्रित पवित्र मिट्टी एवं ब्लाकवार एकत्रित 01-01 पौधों से कर्तव्य पथ के समीप नेशनल वार म्यूजियम के समीप अमृत वाटिका का निर्माण 29 से 30 अगस्त 2023 के मध्य किया जाएगा।
शाहजहाँपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदोरिया ने बताया कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका की स्थापना करें, अमृत काल के पंचप्रणों का संकल्प ग्रहण करें एवं गांव में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारतीय सेना के वीर जवानों का स्वागत और सम्मान करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."